सुबह खिड़की खोलते ही कोयले की भट्टी जैसी गंध, पूरे दिन धुंध की घनी परत, और सूरज भी धुंध में खोया हुआ ये अब रोज का दृश्य बन गया है। हवा में मौजूद जहरीले कणों ने सांस लेना बेहद मुश्किल कर दिया है। एक हेल्थ इंडेक्स के मुताबिक, अभी दिल्ली की हवा में सांस लेना लगभग रोज 11 सिगरेट पीने के बराबर माना जा रहा है। आज भी हालात सुधरे नहीं. ज्यादातर इलाकों में AQI 400 से ऊपर, यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में है। इसके बावजूद अभी तक शहर में GRAP-3 की ही पाबंदियां लागू हैं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि कल से प्रदूषण और बढ़ सकता है, क्योंकि हवा की रफ्तार बेहद धीमी रहेगी और प्रदूषक कण जमीन के पास ही फंसे रहेंगे
राजधानी दिल्ली शुक्रवार (21 नवंबर) को भी जहरीली हवा की चपेट में है। आज सुबह दिल्ली का AQI 418 दर्ज किया गया, जो ‘हैज़र्डस’ श्रेणी में आता है। इसकी प्रमुख वजह PM2.5 का स्तर 271 और PM10 का स्तर 355 पहुंचना है। WHO के मानकों के मुताबिक यह स्तर सामान्य सीमा से करीब 20 गुना अधिक है। ऐसी हवा सेहत के लिए बेहद नुकसानदेह मानी जाती है। ऊपर से छाई धुंध ने हालात को और खराब कर दिया है।
आसमान साफ़ होने के बावजूद सुबह का तापमान करीब 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 26–27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। दिल्ली में GRAP-3 लागू होने के बाद भी प्रदूषण के हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ है, जो स्थिति को और गंभीर बनाता है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 25 से 27 नवंबर के बीच हवा की गुणवत्ता में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
सबसे चिंता की बात यही है कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से फिलहाल कोई राहत नजर नहीं आ रही है। पूर्वानुमान बताते हैं कि हालात अगले कुछ दिनों में और बिगड़ेंगे। 22 नवंबर (कल): हवा और ज्यादा जहरीली हो सकती है। कई इलाकों में AQI गंभीर श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। 23 नवंबर: स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। अगले 6 दिन: लगातार ‘बेहद खराब’ श्रेणी बने रहने का अनुमान है। इस पूरे प्रदूषण संकट की सबसे बड़ी वजह है. हवा की रफ्तार का बेहद धीमा होना। जब हवा नहीं चलती, तो PM2.5 और PM10 जैसे प्रदूषक कण ऊपर नहीं उठ पाते और जमीन के पास ही जमा होते रहते हैं, जिससे AQI तेजी से बढ़ जाता है। दिल्ली में इस समय का माहौल ऐसा है मानो हवा में “कैद” हो गए हों धुंध की मोटी परत, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत और हर ओर धुंधला सा आसमान।
AQI लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ
राजधानी में पिछले एक महीने से AQI लगातार रेड ज़ोन में बना हुआ है। आज सुबह दिल्ली का AQI 418 दर्ज किया गया, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है। यह स्तर खासतौर पर सांस के मरीजों, बुजुर्गों और बच्चों के लिए गंभीर जोखिम पैदा करता है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक हवा में PM2.5 और PM10 की अत्यधिक मात्रा और हवा की बेहद कम गति प्रदूषण को बढ़ा रही है, जिससे ये खतरनाक कण वातावरण में फंसे रह जाते हैं और साफ नहीं हो पाते। पूरे एनसीआर में भी हालात चिंताजनक हैं। फरीदाबाद में AQI 570, नोएडा में 514, ग्रेटर नोएडा में 458 और गुरुग्राम में 417 दर्ज किया गया जो कई जगहों पर दिल्ली से भी ज्यादा खराब स्थिति दिखाता है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के 39 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 38 पर रेड अलर्ट जारी है, जो हालात की गंभीरता को साफ दिखाता है। वजीरपुर का AQI 447, बावना का 444 और जहांगीरपुरी का 442 दर्ज किया गया ये सभी 400 से ऊपर यानी “गंभीर और खतरनाक” श्रेणी में आते हैं। राजधानी में एक सप्ताह से अधिक समय से GRAP-3 लागू है, लेकिन इसके बावजूद स्थिति में किसी तरह का सुधार दिखाई नहीं दे रहा। हवा की कम रफ्तार, लगातार धुंध और PM2.5-PM10 के बढ़ते स्तर ने प्रदूषण को खतरनाक बना दिया है।
आज का तापमान, आसमान साफ रहेगा
राजधानी में आज मौसम खुला और शुष्क रहने की उम्मीद है। तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है। न्यूनतम तापमान 10–11 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम 26–27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।हालांकि, सुबह और शाम के वक्त धुंध और हल्के कोहरे के कारण विज़िबिलिटी प्रभावित रहेगी, जिससे सड़कों पर यातायात भी धीमा पड़ सकता है। उधर मौसम विभाग के अनुसार, अभी प्रदूषित हवाओं से तुरंत राहत की उम्मीद कम है।22 नवंबर से हल्की हवाओं में थोड़ा सुधार हो सकता है, जिससे AQI में मामूली कमी आ सकती है, लेकिन हवा को पूरी तरह बेहतर होने में 25 से 27 नवंबर तक का समय लग सकता है। यानी दिल्ली-एनसीआर को कम से कम कुछ और दिनों तक जहरीली हवा और भारी प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

