देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. हरीश रावत ने कहा, जिस पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया, जिसको आज भी मेरे प्रशंसक अपनी तरीके से और मेरे आलोचक अपने तरीके से परिभाषित करते रहते हैं. उस पार्टी के चुनौतीपूर्ण समय में क्या यह मेरा फर्ज नहीं बनता कि मैं अपने आपको उस पार्टी के ग्रास रूट स्तर पर मजबूत करने के लिए अपनी सेवाएं उपलब्ध करवाऊं.

इसे भी पढ़ें- हमारी पार्टी के साथ BJP में भी बहुत विष पुरुष…पूर्व CM हरीश रावत का बड़ा बयान, जानिए आखिर कब और क्यों कही ये बात

आगे हरीश रावत ने कहा, मैंने कल ही अपने भाई से बात कर उनसे कहा है कि हमारे एक-दो गांवों का जो बूथ है, उस बूथ के सभी घरों में जाकर मेरी तरफ से सबको प्रणाम कर उनसे पूछना कि भाई साहब कह रहे हैं कि मेरे लायक कोई सेवा तो नहीं है? मैं अपने प्रशंसकों और अपने समीक्षकों, दोनों से कहना चाहता हूं कि आज भी पार्टी के अंदर केन्द्रीय स्तर पर सबसे बड़े पद पर मैं और पीतम सिंह जी विराजमान हैं. अभी-अभी करन महरा ने वहां प्रवेश किया है, जबकि अब मैं स्वास्थ्य और साधन, दोनों दृष्टिकोणों से इतने उच्च स्तर पर अपने दायित्व के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं और यह तथ्य मैं पार्टी के प्रबंधन तंत्र को भी बता चुका हूं.

इसे भी पढ़ें- ‘दमन के रास्ते को चुन रही सरकार’, कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल का करारा हमला, एस्मा लगाने को लेकर कह दी बड़ी बात

आगे हरीश रावत ने ये भी कहा, मैं अपना सौभाग्य मानूंगा यदि गणेश गोदियाल जी मुझे धर्मपुर या डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में, यहां तक कि रायपुर विधानसभा क्षेत्र में भी किसी एक बूथ को संभालने का दायित्व सौंप दें. यदि पार्टी और उम्मीदवार मुझे एजेंट बनाने लायक समझें तो मैं उसे अपना परम सौभाग्य समझूंगा. हम सबको ग्रास रूट स्तर पर जुटना है. यदि माननीय अध्यक्ष हम सब कांग्रेस जनों को आदेशित कर दें, विशेष तौर पर नेतागणों कि 1-1 सप्ताह हम अपने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ बिताएं तो मैं समझता हूं कि लगभग राज्य के आधे बूथों में एक सप्ताह के अंदर कांग्रेस अत्यधिक सक्रिय दिखाई देगी.