मोहाली। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मोहाली-कुराली बाईपास 1 दिसंबर से आम जनता के लिए खोल दिया जाएंगा। एनएच 205A के इस हिस्से के खुलने से एयरपोर्ट रोड़ पर बढ़ते ट्रैफिक को कम करने में काफी मदद मिलेगी। यह 31 किलोमीटर लंबी सड़क मोहाली के आईटी चौक से शुरू होकर कुराली तक जाएंगी।
कुराली के बाद यह सिसवां-बड़ी मार्ग से जुड़ जाती है। इससे पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जाने वाले वाहनों के लिए एक वैकल्पिक रास्ता शुरू होगा, इसका सबसे ज्यादा लाभ हरियाणा और दिल्ली जाने वाले वाहनों को होगा।
अधिकारियों ने बताया कि 29 और 30 नवंबर को इस रूट पर ट्रायल रन किया जाएगा और फिर 1 दिसंबर से इसे आम नागरियों के लिए चालू कर दिया जाएगा। ट्रैफिक विशेषज्ञों का कहना है कि इस ग्रीनफील्ड रोड के खुलने से बड़ी, न्यू चंडीगढ़ और मोहाली के औद्योगिक केंद्रों के बीच यात्रा तेज और आरामदायक हो जाएगी।

1400 करोड़ की लागत से तैयार
यह बाईपास केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत लगभग 1400 करोड़ रुपए की कीमत से बनाया गया हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों के मुताबिक, कुराली में हाई-टेंशन पावर लाइनों की वजह से रुका काम अब पूरा हो गया है। अब सिर्फ रोड मार्किंग और कुछ फिनिशिंग के काम बाकी हैं, जो कुछ ही दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे।
- Rajasthan News: डूंगरी डैम पर 3 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस- गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम बोले- विपक्ष जानबूझकर 76 गांव उजड़ने का भ्रम फैला रहा
- Odisha News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन से होगी शीतकालीन सत्र की शुरुआत
- राज्य स्तरीय दिशा समिति की बैठक : मुख्यमंत्री साय ने कहा – छत्तीसगढ़ के प्रत्येक पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाएं योजनाओं का लाभ
- Rajasthan News: राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, डॉक्टरों की अपठनीय हैंडराइटिंग अब नहीं चलेगी, 1 फरवरी से सभी मेडिको-लीगल रिपोर्टें सिर्फ डिजिटल
- बस में महिला यात्री से अश्लील हरकत: इंदौर में BUS में अभद्रता-छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ी, हिंदू संगठनों ने दी ये चेतावनी
