गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति मांझी के विवादित पोस्ट पर सियासत शुरू हो गई है। पिछले दिनों एनकाउंटर में मारे गए कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा को ‘लाल सलाम कामरेड हिड़मा’ लिखते हुए प्रीति मांझी ने श्रद्धांजलि दी थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर पोस्ट कर कांग्रेस पर अर्बन नक्सल तैयार करने का गंभीर आरोप लगाया। इस मामले के तूल पकड़ता देख अब प्रीति मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी बात का गलत मतलब निकाला जा रहा है। मैं गांधीवादी विचारधारा की हूं और किसी भी सूरत में हिंसा का समर्थन नहीं करती हूं।

युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति मांझी एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में है। उन्होंने नक्सली संगठन के कुख्यात कमांडर माडवी हिड़मा को ‘लाल सलाम कामरेड हिड़मा’ लिखते हुए श्रद्धांजलि दी थी। गौरेला–पेंड्रा–मरवाही क्षेत्र की युवा कांग्रेस नेत्री और युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव प्रीति मांझी द्वारा पोस्ट किए गए जानकारी के मुताबिक इस विवादित संदेश पर विपक्षी दलों ने कड़ी आपत्ति जताई है।

नक्सली सरेंडर करें और मुख्य विचारधारा में आएं : प्रीति मांझी
विवाद बढ़ने के बाद प्रीति मांझी ने स्पष्टीकरण जारी किया है। उनका कहना है कि उनकी पोस्ट का गलत अर्थ निकाला गया। उनका उद्देश्य किसी नक्सली या हिंसक गतिविधि का समर्थन करना नहीं था, बल्कि सिर्फ आदिवासी इलाकों के संघर्ष और हालात की ओर ध्यान आकर्षित करना था। उन्होंने कहा है कि मै गांधीवादी विचारधारा की हूं, संविधान का समर्थन करती हूं और नक्सलियों का पुरजोर विरोध करती हूं। छत्तीसगढ़ की बेटी होने के नाते मेरा व्यक्तिगत मत है, मैं नक्सलियों का विरोध करती हूं। ज्यादा से ज्यादा नक्सली सरेंडर करें और मुख्य विचारधारा में आएं।
उन्होंने कहा कि मैंने पोस्ट नहीं डाला सिर्फ स्टोरी डाली थी, जिसमें एआई जनरेटेड क्लिप थी। यदि नक्सली सरेंडर करते हैं तो सरकार के साथ कांग्रेस पार्टी भी उनके मुख्यधारा में आने का समर्थन करती है। राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज है। हालांकि कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन अंदरूनी तौर पर मामले की समीक्षा की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

