पटना। नीतीश मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव किया गया है। 20 साल बाद नीतीश कुमार ने गृह विभाग छोड़ा है। ये विभाग अब BJP के पास चला गया है। डिप्टी CM सम्राट चौधरी गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। BJP ने वित्त विभाग JDU को दिया है। बिजेंद्र यादव ऊर्जा के साथ वित्त विभाग का जिम्मा भी संभालेंगे। इसके साथ ही मंगल पांडे को फिर से स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
अंतिम मुहर लगनी
वहीं बिहार में नई एनडीए सरकार के शपथ लेते ही सत्ता के गलियारों में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार 25 नवंबर को सुबह 11 बजे अपनी नई कैबिनेट की पहली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। नई विधानसभा के पहले सत्र को बुलाने पर अंतिम मुहर लगनी है।
पूरी तरह अलर्ट मोड पर
मीटिंग की तैयारियों के बीच प्रशासनिक व्यवस्था भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। पटना डीएम ने विशेष सत्र की संभावनाओं को देखते हुए जिले के सभी स्तरों जिला, अनुमंडल और प्रखंड के अधिकारियों की छुट्टी तत्काल प्रभाव से रोक दी है। कई अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पिछले 24 घंटे से लगातार निर्देश जारी हो रहे हैं और सभी को किसी भी वक्त फील्ड में जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मिलेगी
हालांकि, डीएम कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि केवल खास परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी। इसके लिए अधिकारियों को वरिष्ठ प्रभारी के माध्यम से कारण दर्ज करते हुए आवेदन देना होगा और अनुमोदन के बाद ही मुख्यालय छोड़ने की अनुमति मिलेगी।
सीएम समेत कुल 27 मंत्री शामिल
बीजेपी ने सभी नए मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि नया मंत्रिपरिषद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सुशासन की नई शुरुआत करेगा। नई सरकार में सीएम समेत कुल 27 मंत्री शामिल हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

