रामपुर। जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सीनियर नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है। आजम खान को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। ऐसी जानकारी कल से ही सुनने को मिल रही थी। इसी बीच जेल प्रशासन ने बता दिया कि सपा नेता एक दम सही हैं। जेल प्रशासन ने कहा कि आजम खान की तबीयत खराब होने संबंधी मीडिया में प्रसारित की जा रही खबरे निराधार है।

सपा नेता की तबीयत एकदम सही

जेल प्रशासन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि जिला कारागार रामपुर में निरुद्ध सिद्धदोष बंदी आज़म ख़ान की तबीयत ख़राब होने संबंधी मीडिया में प्रसारित की जा रही ख़बरें निराधार है। जेल चिकित्साधिकारी के अनुसार उक्त बंदी का स्वास्थ्य सामान्य है और वह निरुद्धि की तिथि से क्वारंटाइन बैरक में ही बंद है।

सात साल की हुई है जेल

बता दें कि अदालत ने पैन कार्ड मामले में आज़म खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आज़म खान को दोषी करार दिया था। उसके बाद सपा नेता और उनके बेटे अब्दुल्ला को फिर 7-7 साल की सजा सुनाई गई थी। फैसले के बाद कोर्ट में ही पुलिसकर्मियों ने दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया था। बीते दिनों आजम खान ने कोर्ट से ‘ए’ कैटेगरी जेल की मांग की थी।

READ MORE: ‘अद्वितीय शौर्य और राष्ट्रनिष्ठा की प्रतीक…’, वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर CM योगी ने किया नमन, कहा- भारत की हर बेटी के लिए प्रेरणास्त्रोत

अब्दुल्ल आज़म पर आरोप था कि उन्होंने चुनाव लड़ने की निर्धारित आयु पूरी न होने के बावजूद विधायक बनने के लिए कूटरचना कर दूसरा पैन कार्ड बनवाया, जिसमें अपनी उम्र अधिक दिखाई। आरोप है कि इस पूरी साज़िश में आज़म खान की भी भूमिका थी। अदालत ने सभी तथ्यों की जांच के बाद दोनों को दोषी माना है। यह फैसला राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।