Rajasthan Weather: राजस्थान कड़ाके की ठंड के चपेट में है. सबसे ज्यादा ठिठुरन इस वक्त फतेहपुर में दर्ज की गई, जहां तापमान 6.6 डिग्री तक गिर गया. शेखावाटी के कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. चूरू 9.5, सीकर 9 और झुंझुनूं 10.6 डिग्री पर रहा. दूसरी तरफ बाड़मेर में दिन का तापमान 33.4 डिग्री तक पहुंच रहा है.

अगले दो से तीन दिनों में पारा और नीचे जाने की उम्मीद है. आज न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री रह सकता है. 23 नवंबर को यह 12, 24 और 25 को 11, और 26-27 नवंबर को यह 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. यानी आने वाला हफ्ता साफ और सर्द रहने वाला है.
मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. हालांकि कुछ हिस्सों में कोहरा घना हो सकता है. अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री के आसपास टिके रहने का अनुमान है.
दिन का तापमान 24 से 33 डिग्री के बीच
बीते 24 घंटों में अजमेर में 28.7, भीलवाड़ा 28, अलवर 28.6, जयपुर 27.5, पिलानी 30.5, सीकर 28, कोटा 27.2, चित्तौड़गढ़ 28.8, बाड़मेर 33.4, जैसलमेर 30, जोधपुर 30.6, बीकानेर 31.6, चूरू 30.6, श्रीगंगानगर 28.3, नागौर 30.2, जालौर 30.1, सिरोही 24.2, करौली 30.5, दौसा 28 और झुंझुनूं 29 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित
- MP में नशे पर प्रहार: 10 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
- UP NEWS : लाइब्रेरी में लटका मिला शव, गांव में मची अफरा-तफरी, जानिए क्या है 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने की वजह
- ‘ईरानी देशभक्तों, विरोध रखें जारी, संस्थानों पर करें कब्जा, आ रही है मदद,’ खामनेई के खिलाफ ट्रंप ने छेड़ा बिगुल

