Rajasthan Weather: राजस्थान कड़ाके की ठंड के चपेट में है. सबसे ज्यादा ठिठुरन इस वक्त फतेहपुर में दर्ज की गई, जहां तापमान 6.6 डिग्री तक गिर गया. शेखावाटी के कई हिस्सों में पारा 10 डिग्री के आसपास बना हुआ है. चूरू 9.5, सीकर 9 और झुंझुनूं 10.6 डिग्री पर रहा. दूसरी तरफ बाड़मेर में दिन का तापमान 33.4 डिग्री तक पहुंच रहा है.

अगले दो से तीन दिनों में पारा और नीचे जाने की उम्मीद है. आज न्यूनतम तापमान करीब 13 डिग्री रह सकता है. 23 नवंबर को यह 12, 24 और 25 को 11, और 26-27 नवंबर को यह 10 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है. यानी आने वाला हफ्ता साफ और सर्द रहने वाला है.
मौसम विभाग ने आसमान साफ रहने की संभावना जताई है. हालांकि कुछ हिस्सों में कोहरा घना हो सकता है. अधिकतम तापमान करीब 26 डिग्री के आसपास टिके रहने का अनुमान है.
दिन का तापमान 24 से 33 डिग्री के बीच
बीते 24 घंटों में अजमेर में 28.7, भीलवाड़ा 28, अलवर 28.6, जयपुर 27.5, पिलानी 30.5, सीकर 28, कोटा 27.2, चित्तौड़गढ़ 28.8, बाड़मेर 33.4, जैसलमेर 30, जोधपुर 30.6, बीकानेर 31.6, चूरू 30.6, श्रीगंगानगर 28.3, नागौर 30.2, जालौर 30.1, सिरोही 24.2, करौली 30.5, दौसा 28 और झुंझुनूं 29 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें
- Korba-Raigarh News Update : दैहिक शोषण मामले में पुलिस आरक्षक पर केस दर्ज… पूर्व मंत्री का जी-9 प्राजेक्ट में नियमों के उल्लंघन का आरोप… फ्लाईऐश परिवहन के नाम पर 21 लाख की ठगी… वन विभाग ने बड़े पैमाने पर इमारती लकड़ी की जब्त
- देहरादून में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, ममून को रीना ने सचिन बनाकर की शादी, फर्जी दस्तावेजों के सहारे कर रहा था नौकरी
- Chhattisgarh News: नदी किनारे सुनसान इलाके में बना दी 80 करोड़ की सड़क!
- जेलेंस्की ने ट्रंप को दिया बड़ा झटका, गाजा की तर्ज पर यूक्रेन-रूस पीस प्लान को ठुकराया, प्रस्ताव पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का भी आया पहला रिएक्शन
- सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी भोपाल पहुंचेः सीएम डॉ मोहन ने गुरुदेव को नमन कर उनका आशीर्वाद लिया, आध्यात्मिक एवं सामाजिक विषयों पर की चर्चा
