Delhi Atal Canteen: दिल्ली में अब पांच रुपये में भरपेट खाना मिलेगा। सीएम रेखा गुप्ता ने 21 नवंबर को दिल्ली की पहली अटल कैंटीन की नींव तिमारपुर में रखी। तिमारपुर के जेजे क्लस्टर की संजय बस्ती में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पहली ‘अटल कैंटीन’ की नींव रखी गई है। इस वर्ष 25 दिसंबर तक पूरी दिल्ली में 100 अटल कैंटीन खोलने की योजना है। इस योजना का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया हैं।

इस योजना का लक्ष्य गरीब, वंचित लोगों को भोजन दिलाना होगा जो दो समय का भोजन भी प्राप्त नहीं कर सकते। इसी वर्ष फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा का ये वादा था, कि अगर दिल्ली में भाजपा सरकार में आयी तो पूरी दिल्ली में अटल कैंटीन खोलेगें। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि यह पहल हमारी सरकार द्वारा गरीब, श्रमिक परिवारों के लिए एक सम्मान का एक उदाहरण है।

25 दिसंबर को उद्घाटन

तिमारपुर स्थित जेजे क्लस्टर की संजय बस्ती में पहली ‘अटल कैंटीन’ का आधारशिला समारोह के दौरान मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, विधायक सूर्य प्रकाश खत्री जी, शहरी विकास मंत्री आशीष सूद भी थे। रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘महज आठ महीने में हमने एक और वादा पूरा कर दिखाया, राजधानी में 100 अटल कैंटीन का एक बड़ा नेटवर्क बनाया जाएगा ताकि यह सुविधा हर ज़रूरतमंद तक आसानी से और समय पर पहुंच सके। उन्होंने कहा कि पहली अटल कैंटीन का उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की जयंती पर होगा।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार का संकल्प है कि राजधानी में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। सरकार की योजना के तहत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर से दिल्ली में एक साथ 100 अटल कैंटीनें शुरू की जाएंगी। इन कैंटीनों में जरूरतमंद लोगों को मात्र 5 रुपये में ताजा और पौष्टिक खाना उपलब्ध होगा।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘गरीब कल्याण’ विज़न पर आगे बढ़ रही है और जनता की सेवा ही सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की झुग्गी बस्तियों को कई दशक तक पिछली सरकारों ने नजरअंदाज किया, लेकिन मौजूदा सरकार ने पहली बार इन बस्तियों के विकास के लिए 700 करोड़ रुपये का विशेष बजट रखा है। सरकार झुग्गी क्षेत्रों में सड़क, नाली, शौचालय, पार्क, आरोग्य केंद्र और सामुदायिक सुविधाओं का तेजी से विकास कर रही है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि हम झुग्गी तोड़ने नहीं, बल्कि झुग्गियों में रहने वाले हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के विज़न के अनुरूप गरीब परिवारों को पक्के घर, शौचालय, रसोई, स्नानघर और गैस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी तेजी से काम चल रहा है।

क्या हैं अटल कैंटीनों की सुविधाएं 

हर कैंटीन में साफ-सुथरा भोजन क्षेत्र, स्टेनलेस स्टील की टेबल-कुर्सियां, साफ पेयजल, डिजिटल टोकन सिस्टम, सीसीटीवी निगरानी, सुरक्षित कचरा प्रबंधन और पूरी तरह हाइजीनिक व्यवस्था होगी। दोपहर और रात दोनों समय ताजा भोजन मिलेगा। भोजन की गुणवत्ता की जांच FSSAI के मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से की जाएगी। अटल कैंटीन योजना को दिल्ली में भूख-मुक्ति और पोषण सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m