शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में संविदा कर्मचारियों की नाराजगी एक बार फिर सड़कों पर उतरने वाली है। आज राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन संविदा संयुक्त संघर्ष मंच मध्यप्रदेश के बैनर तले हो रहा है। संघर्ष मंच का दावा है कि प्रदेश में ढाई लाख से अधिक संविदा कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल होंगे। 

READ MORE: RGPV कुलगुरु प्रो. त्रिपाठी का इस्तीफा मंजूर: छात्र संगठनों के आरोपों और विरोध के बाद नया अध्याय, प्रो. एससी चौबे को सौंपा गया कार्यभार

कर्मचारियों ने 9 सूत्रीय मांग-पत्र तैयार किया है, जिसमें मुख्य रूप से स्थायीकरण, वेतन विसंगति दूर करना, समान काम-समान वेतन, पेंशन सुविधा और सेवा सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल हैं। संघ के प्रदेश संयोजक ने बताया कि लंबे समय से सरकार से वार्ता के बावजूद कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है, इसलिए अब मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है। 

READ MORE: फिर हुई इंसानियत शर्मसारः 6 साल की मासूम से हैवानियत, 23 के सलमान ने दिया वारदात को अंजाम, हिंदू संगठनों में आक्रोश, शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की

सुबह 10 बजे से आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर कर्मचारी धरना शुरू करेंगे और मांगें पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है। पुलिस ने भी धरना स्थल के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। देखना यह है कि सरकार इस बड़े आंदोलन पर क्या रुख अपनाती है और क्या वार्ता का कोई रास्ता निकलता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H