कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नीयत से आए बदमाशों ने दिल्ली के भाजपा नेता पूरन सिंह और उनके भाई विनोद सिंह पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना बड़गांव क्षेत्र की है, जहां 7 बीघा जमीन पर पूरन सिंह पिछले 46 साल से खेती कर रहे हैं। यहां कुख्यात प्रॉपर्टी डीलर कपिल यादव अपने साथियों के साथ हथियारों से लैस होकर पहुंचा। आरोप है कि बदमाशों ने पहले तो जमीन पर जबरन कब्जे की कोशिश की, विरोध करने पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी और पूरन सिंह व उनके भाई विनोद सिंह के साथ लाठी-डंडों और हथियारों से जमकर मारपीट की।
READ MORE: मोबाइल पर लोन का ऑफर युवती को पड़ा भारी: साइबर ठगों ने सेल्फी को AI की मदद से अश्लील फोटो में बदला, फिर मांगे पैसे, मना करने पर दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजा
हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मामले में मुख्य आरोपी कपिल यादव पर पहले से हत्या का प्रयास, फायरिंग, मारपीट सहित 16 गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके साथी अमित, रामू और अमन पर भी 8-8 आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना की शिकायत पर पुलिस ने कपिल यादव और उसके साथियों के खिलाफ धारा 307 (हत्या का प्रयास), 323, 294, 506, 34 और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
READ MORE: ED का बड़ा एक्शन: सहारा समूह का पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ओपी श्रीवास्तव गिरफ्तार, मध्य प्रदेश में बेशकीमती जमीनों को ‘कौड़ियों’ के भाव में बेचा
पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमों का गठन कर दिया है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही जा रही है। पूरन सिंह ने बताया कि कपिल यादव लंबे समय से उनकी जमीन पर नजर गड़ाए बैठा था और पहले भी कई बार धमकी दे चुका है। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। पुलिस अब बदमाशों की धरपकड़ में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

