पटना। बिहार की राजनीति एक बार फिर तेज़ बयानबाज़ी और आरोप-प्रत्यारोप से गर्म है। शनिवार को बिहार भाजपा अध्यक्ष और राज्य के मंत्री दिलीप जायसवाल ने ऐसा दावा किया जिसने ना सिर्फ राजनीतिक गलियारों में चर्चा बढ़ा दी, बल्कि विपक्षी गठबंधन की मजबूती पर भी सवाल खड़े कर दिए। जायसवाल का कहना है कि पूरा INDIA गठबंधन टूटने की कगार पर है। मीडिया से बातचीत के दौरान जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों का मनोबल लगातार गिरा है और यह गठबंधन अब सिर्फ नाम भर रह गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन की कई पार्टियां अब खुद को इससे अलग करने का रास्ता तलाश रही हैं।
जायसवाल ने दावा किया कि कल ही INDIA गठबंधन की एक बड़ी सहयोगी पार्टी ने NDA में शामिल होने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि उन्होंने उस पार्टी का नाम उजागर नहीं किया लेकिन उनके बयान से राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म है।
सियासी गलियारों में बढ़ी गर्मी
जायसवाल का यह दावा ऐसे समय में आया है जब बिहार में नए मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे के बाद राजनीतिक समीकरण लगातार बदल रहे हैं। भाजपा नेताओं के बयानों से यह साफ दिख रहा है कि आगामी महीनों में गठबंधन राजनीति और भी आक्रामक होने वाली है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

