अविनाश श्रीवास्तव/सोनपुर/रोहतास। सोनपुर मेले में इस बार किसी फिल्म स्टार ने नहीं बल्कि रोहतास का एक बेजुबान स्टार हर किसी का ध्यान खींच रखा है। नाम है प्रधान बाबू जाफराबादी नस्ल का वह रौबदार भैंसा जिसकी कीमत सुनकर हर कोई चौंक जाता है पूरे एक करोड़ रुपये। मेले में जब लोग उसके सामने पहुंचते हैं तो उसके विशाल कद-काठी चमचमाते शरीर और शाही अंदाज को देख कुछ क्षण तो बस हैरान ही रह जाते हैं।

गांव का गौरव, मेले का हीरो

रोहतास के सूर्यपुरा के गोसल डीह रत्न पट्टी गांव के पूर्व मुखिया ब्रह्मदेव मुखिया के इस भैंसे को देखने के लिए रोजाना भीड़ उमड़ रही है। उनके बेटे राजेश कुशवाहा बताते हैं कि अब तक 50 लाख रुपये की बोली लग चुकी है लेकिन परिवार साफ-साफ कहता है एक करोड़ से कम में प्रधान बाबू नहीं बिकेगा। मेले में इसकी नीलामी भी खास है। एक बार बोली लगाने का शुल्क 2,000 रुपये रखा गया है। लोग न सिर्फ इसे देखने आते हैं बल्कि इसके साथ फोटो और वीडियो लेने के लिए लंबी कतारें लगती हैं।

मंत्री जैसा मेन्यू, शान जैसा रख-रखाव

प्रधान बाबू का खान-पान भी किसी VIP से कम नहीं-

केला

काजू–किशमिश

चोकर–भूसा

सुबह 4 लीटर और शाम 4 लीटर दूध

इसे पालने में सालाना 65 हजार रुपये खर्च आते हैं। इसकी मां गुजरात से 3.5 लाख में खरीदी। जाफराबादी नस्ल की यह भारी-भरकम प्रजाति अपनी मजबूत देह और दूध क्षमता के लिए जानी जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार इस नस्ल की भैंसें 25-30 लीटर तक दूध देती हैं। प्रधान बाबू की ऊंचाई 5 फीट से ज्यादा और लंबाई 8 फीट से ऊपर है। इसके चलते यह न सिर्फ मेले का बल्कि पूरे बिहार का सबसे चर्चित स्टार बन गया है।