Bihar Top News Today 22 november 2025: बिहार (BIHAR) में आज 22 नवंबर को क्या कुछ खास रहा? कहां कौन सी घटना घटी? किस नेता के बयान से सियासत गरमाई? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…
एमएलसी को धमकी भरा पत्र
राजधानी के राजनीतिक गलियारों में उस समय बेचैनी फैल गई, जब उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निजी सचिव रणवीर बरियार के नाम का दुरुपयोग कर एमएलसी नीरज कुमार को एक अभद्र और धमकी भरा पत्र भेजा गया। यह सिर्फ एक पत्र नहीं था, बल्कि ऐसा प्रयास था जिसने शासन-प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील राजनीतिक माहौल पर कई सवाल खड़े कर दिए।
सवालों में घिरी कांग्रेस
14 दिसंबर को रामलीला मैदान में कांग्रेस की प्रस्तावित रैली ने बिहार की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। वोट चोरी और SIR जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस जहां सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है वहीं उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इसे जनता से जुड़ा वास्तविक प्रश्न मानने को तैयार नहीं दिखते। वही राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बेहद तीखे शब्दों में कांग्रेस की रणनीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी लगातार गिरती स्थिति से सबक नहीं ले रही है। कुशवाहा के अनुसार देश और बिहार में कई ऐसे मुद्दे हैं जो सीधे जनता की जिंदगी से जुड़े हैं। अगर कांग्रेस उन्हें उठाए तो शायद उसकी राजनीतिक जमीन मजबूत हो सके। लेकिन SIR जैसा मुद्दा जमीन पर है ही नहीं। अगर वोटर लिस्ट से नाम हटाए जाते तो लोग खुद सड़क पर उतर आते।
एक करोड़ का भैंसा
सोनपुर मेले में इस बार किसी फिल्म स्टार ने नहीं बल्कि रोहतास का एक बेजुबान स्टार हर किसी का ध्यान खींच रखा है। नाम है प्रधान बाबू जाफराबादी नस्ल का वह रौबदार भैंसा जिसकी कीमत सुनकर हर कोई चौंक जाता है पूरे एक करोड़ रुपये। मेले में जब लोग उसके सामने पहुंचते हैं तो उसके विशाल कद-काठी चमचमाते शरीर और शाही अंदाज को देख कुछ क्षण तो बस हैरान ही रह जाते हैं।
सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
शेखपुरा जिले के बरबीघा बायपास पर शुक्रवार की देर शाम ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। करमनचक गांव के पास तेज रफ्तार में आमने–सामने से टकराईं दो बाइकों ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया। हादसे में 20 वर्षीय संटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवलेश कुमार (25) और श्री कुमार (22) गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी-मौत से लड़ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं। अचानक आमने-सामने आने से जोरदार टक्कर हुई और तीनों युवक दूर जाकर गिरे। संटू के सिर पर गंभीर चोटें आईं और डॉक्टरों ने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाधित बाइकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई
भोजपुर जिले में मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान के तहत विभाग ने दो ट्रकों से करीब 1.50 करोड़ रुपये मूल्य का अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।
राजीव रंजन का कांग्रेस पर तंज
पटना। बिहार में 14 दिसंबर को रामलीला मैदान में प्रस्तावित कांग्रेस की विशाल रैली से पहले सियासत गरमाती दिख रही है। जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कभी महात्मा गांधी सुभाष चंद्र बोस और सरदार पटेल जैसे महान नेताओं की छत्रछाया में खड़ी कांग्रेस आज अपनी पहचान बचाने के लिए संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व संभालने के बाद पार्टी का राजनीतिक दायरा लगातार सिकुड़ता गया है और बिहार में तो उनका जनाधार बेहद कमजोर हो गया है। राजीव रंजन ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे मुद्दों में उलझी हुई है जिनका आम लोगों की जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है और अगर पार्टी ने खुद को नहीं संभाला तो भविष्य में स्थिति और बदतर हो जाएगी।
बिहार में अपराधियों की नो एंट्री
बिहार की राजनीति में शनिवार का दिन एक नए विश्वास और नई सख्ती का संदेश लेकर आया। उपमुख्यमंत्री और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य में अब किसी भी तरह की अराजकता के लिए जगह नहीं होगी। उनका लहजा न सिर्फ प्रशासनिक दृढ़ता दिखा रहा था बल्कि यह भी बता रहा था कि वे अपनी नई जिम्मेदारी को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।
बेगूसराय मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी ढेर
बिहार में नई सरकार और नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी के जिम्मेदारी संभालते ही पुलिस-प्रशासन की तेज होती कार्रवाई का पहला बड़ा असर शुक्रवार की रात देखने को मिला। बेगूसराय के साहेबपुर कमाल इलाके में कुख्यात अपराधी शिवदत्त राय को एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में गोली लगी जिसके बाद बस्ती में लोगों ने एक साथ राहत और डर – दोनों की सांस ली।
व्यापारी के साथ लूटपाट
मुजफ्फरपुर शहर के सकरा थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार के लिए बीती शाम किसी बुरे सपने से कम नहीं रही। रोज़ की तरह दुकान बंद कर वह कार से घर लौट रहे थे लेकिन सीहो चौक-दरधा मार्ग पर अचानक से उनकी राह काले साये बनकर आए बाइक सवार बदमाशों ने रोक दी। हथियार दिखाकर करीब एक लाख रुपये लूट लिए उन्हीं पैसों को जिन्हें वे अपने परिवार की जरूरतों और दुकान के भुगतान के लिए संभालकर ले जा रहे थे। मुशहरी थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गांव के रहने वाले पीड़ित ने सकरा थाने पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लिखित आवेदन भी दे दिया। लेकिन जो उम्मीद लेकर वह पुलिस के पास गए थे वहीं से उन्हें सबसे बड़ा झटका लगा।
अशोक चौधरी का बड़ा बयान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नई सरकार में विभागों के बंटवारे के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने ग्रामीण कार्य विभाग की कमान संभालते ही साफ कर दिया है कि अब गांवों की सड़कें समय पर बनेंगी और लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अशोक चौधरी ने बातचीत में कहा कि ग्रामीण कार्य विभाग सीधे जनता की जरूरतों से जुड़ा हुआ है। गांवों में सड़कें सिर्फ आवाजाही का साधन नहीं होतीं बल्कि बच्चों की पढ़ाई, किसानों की फसल, बीमारों की इलाज तक की यात्रा-सब कुछ इन्हीं सड़कों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता होगी कि सड़क निर्माण के काम समयबद्ध तरीके से पूरे हों और कहीं भी अनावश्यक देरी न हो। ग्रामीण इलाकों को जोड़ना ही विकास की पहली सीढ़ी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

