MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज शनिवार 22 नवंबर को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सहारा का पूर्व डिप्टी डायरेक्टर गिरफ्तार

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा इंडिया समूह के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव (ओपी श्रीवास्तव) को मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के गंभीर आरोपों में कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस कार्रवाई ने मध्य प्रदेश में सहारा की बेशकीमती जमीनों को ‘कौड़ियों के भाव’ बेचने के पुराने मामलों को फिर से सुर्खियों में ला खड़ा किया है। लाखों करोड़ रुपये के इस कथित घोटाले में निवेशकों के फंड की शेल कंपनियों के जरिए हेराफेरी का भी आरोप लगा है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सरकार ने फिर बढ़ाया सोयाबीन फसल का मॉडल रेट

मध्य प्रदेश के किसानों के हित में सरकार लगातार फैसले ले रही है। भावांतर योजना में उन्हें लाभ मिल रहा है। वहीं अब सरकार ने सोयाबीन फसल का मॉडल रेट बढ़ा दिया है। जिसके बाद अब यह 4285 रुपए प्रति क्विंटल हो गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

हैदराबाद में मिले 36,600 करोड़ के निवेश प्रस्ताव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में अनेक क्षेत्रों में निवेश की विद्यमान संभावनाओं को साकार करने के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। मध्यप्रदेश की प्रोत्साहनकारी निवेश नीतियों से निरंतर निवेश आ रहा है। आज सभी के संयुक्त प्रयासों से अपने प्रदेश के साथ संपूर्ण देश की प्रगति का विचार रखते हुए क्रियान्वयन की राह पर आगे बढ़ना है। मध्यप्रदेश सरकार की 18 नवीन निवेश नीतियाँ निवेशकों को आकर्षित कर रही हैं। निवेशकों के लिये आवश्यक हुआ तो इन नीतियों की परिधि के बाहर जाकर भी उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार पलक-पांवड़े बिछाकर सभी निवेशकों का स्वागत कर रही है। हम हैदराबाद के निवेशकों के साथ एक नई डोर जोड़ने के लिये आये है। यहां पढ़ें पूरी खबर

शख्स ने दिव्यांग युवक पर किया पेशाब

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के मंडीदीप से एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने दिनदहाड़े बीच बाजार एक दिव्यांग पर पेशाब कर दिया। दिव्यांग युवक जमीन पर लेटा हुआ था, तभी वहां पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे एक शख्स ने खुलेआम उस पर पेशाब कर दिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति ने इस घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं इस घटना पर कांग्रेस फिर हमलावर हो गई है। जीतू पटवारी ने इसकी तीखी निंदा की है। यहां पढ़ें पूरी खबर

बीजेपी युवा-महिला मोर्चा की नियुक्ति

मध्य प्रदेश भाजपा में बड़ा फेरबदल हुआ है। संगठन ने प्रदेश युवा मोर्चा और महिला मोर्चा अध्यक्ष की नियुक्ति की है। श्याम टेलर बीजेपी युवा मोर्चा (BJYM) और अश्विनी परांजपे महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाए गए हैं। एमपी बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने इसका आदेश जारी कर दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: MP बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल: मनोरंजन मिश्रा बने प्रदेश मोर्चा प्रभारी, आशुतोष तिवारी को मिली प्रकोष्ठ प्रभारी की जिम्मेदारी

उमा भारती बोलीं- भारत हिंदू राष्ट्र है, इसे सबको स्वीकार करना है

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- मुझे खुशी है कि हिंदू एकता, हिंदुराष्ट्र की बात धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कही है। बुंदेलखंड से ही ऐसी विभूतियां निकलती है। एक बात है कि भारत हिंदू राष्ट्र है। इसे स्वीकार करना है सबको। यदि हिंदू राष्ट्र है इसलिए सेक्युलर है, जहां जहां हिंदू खतरे में आया वहां इस राष्ट्र में ही कई उदाहरण है। इस्लाम, जैन, बुद्ध, ईसाई कोई नहीं था तब सनातन था। हिंदू ने सबको स्थान दिया किसी की मान्यताओं से इनकार नहीं किया। अन्य धर्मों को सोचना होगा समझना होगा कि हिंदू का मलतब ही विविधता में एकता। भारत हिंदू स्टेट नहीं है यह होगा भी नहीं। हिंदू में एकता हो जातपात से परे हो यह जरूरी है।जातियों में विभागजन के कारण ही कई समस्याएं इतिहास में है। यहां पढ़ें पूरी खबर

सिविल जज भर्ती परीक्षा में SC-ST अभ्यर्थियों को बड़ी राहत

मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सिविल जज जूनियर डिवीजन  भर्ती परीक्षा-2022 के परिणाम पर बड़ा आदेश दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) अभ्यर्थियों के चयन पर पुनर्विचार किया जाए। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकल पीठ ने “एडवोकेट यूनियन फॉर डेमोक्रेसी एंड सोशल जस्टिस” की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश जारी किया। यहां पढ़ें पूरी खबर

सड़क हादसे में 4 मौत

मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों में असमय लोगों की मौतें हो रही है। ताजा मामला मंडला जिले का है जहां भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। तीन ने मौके पर ही और चौथे ने अस्पताल में दम तोड़ा। यहां पढ़ें पूरी खबर

कोयले से भरी मालगाड़ी की वेगन में लगी आग

खंडला जिले के ओंकारेश्वर से करीब 20 किलोमीटर दूर खंडवा जिले के निमाड़खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा (narrowly) टल गया। झारखंड के गिरीडीह से एनटीपीसी बेड़िया सेल्दा सुपर पावर प्लांट के लिए जा रही कोयला लदी मालगाड़ी की वेगन क्रमांक 250703-60670 से अचानक धुआं उठने लगा। यह धुआं स्टेशन मास्टर की नजर में आया, जिसके बाद तुरंत स्थिति पर नियंत्रण के लिए कदम उठाए गए। यहां पढ़ें पूरी खबर

कोयले में धधक रही आग, करोड़ों का नुकसान

सोहागपुर SCEL क्षेत्र स्थित बंगवार अंडरग्राउंड माइंस के बंकर कोल यार्ड में लगी भीषण आग ने हालात गंभीर बना दिए हैं। पिछले 7 दिनों से कोयले में धधक रही आग करोड़ों रुपये के कीमती कोयले को राख में बदल रही है, लेकिन इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से आग पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H