Rajasthan News: उदयपुर की चर्चित शाही शादी इस वक्त पूरी दुनिया का ध्यान खींच रही है. अमेरिकी बिजनेसमैन रामराजू मंटेना और पद्मजा मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी में दिग्गज मेहमान लगातार पहुंच रहे हैं. शनिवार रात मेहंदी में राष्ट्रपति ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर अपनी पार्टनर बेट्टीना एंडरसन के साथ नजर आए.

शादी का तीन दिन का कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हुआ. मेहंदी के बाद रविवार को मुख्य विवाह रस्में होंगी और 23 नवंबर को भव्य रिसेप्शन के साथ पूरा समारोह खत्म होगा. मेहंदी में ट्रंप जूनियर और बेट्टीना ने रणवीर सिंह के साथ What Jhumka पर खूब नाचा. संगीत को करण जौहर ने होस्ट किया, जहां रणवीर सिंह, कृति सेनन और शाहिद कपूर ने स्टेज पर जोरदार परफॉर्मेंस दी.
शनिवार रात नोरा फतेही ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से महफिल में अलग ही रंग भर दिया. उन्होंने मेहमानों से बातचीत भी की और उन्हें गाने पर भी लगा दिया. जेनिफर लोपेज़ भी शाही अंदाज में समारोह में पहुंचीं. इसी दिन लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने सिटी पैलेस में डोनाल्ड ट्रंप जूनियर से मुलाकात की.
संगीत में रणवीर सिंह का ट्रंप जूनियर और एंडरसन को What Jhumka पर थिरकाना सबसे ज्यादा चर्चा में रहा. आगे जेनिफर लोपेज़ और जस्टिन बीबर की परफॉर्मेंस भी इस शादी की बड़ी आकर्षण बनने वाली हैं.
दुल्हन नेत्रा मंटेना, ऑरलैंडो स्थित अरबपति परिवार से हैं. दूल्हे वंसी गादिराजू कोलंबिया यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएट हैं, 2024 की Forbes 30 Under 30 सूची में शामिल हैं, और Superorder के कोफाउंडर व CTO हैं, जो मल्टी-लोकेशन रेस्टोरेंट्स के डिलीवरी और टेकअवे ऑपरेशन्स को बेहतर बनाने वाला तेजी से बढ़ता प्लेटफॉर्म है.
पढ़ें ये खबरें
- स्टेटस लगाने पर महिला को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला: मुख्य आरोपी समेत माता-पिता को जेल, स्टेटस लगाने पर पड़ोसी ने किए थे भद्दे कमेंट्स
- मकर संक्रांति पर अपनी अलग खिचड़ी पकाने में जुटे तेज प्रताप यादव, LJP प्रमुख पशुपति पारस को ‘चूड़ा-दही भोज’ में किया आमंत्रित
- MP में नशे पर प्रहार: 10 करोड़ की MD ड्रग्स पकड़ाई, 2 आरोपी गिरफ्तार
- UP NEWS : लाइब्रेरी में लटका मिला शव, गांव में मची अफरा-तफरी, जानिए क्या है 22 वर्षीय युवक के आत्महत्या करने की वजह
- ‘ईरानी देशभक्तों, विरोध रखें जारी, संस्थानों पर करें कब्जा, आ रही है मदद,’ खामनेई के खिलाफ ट्रंप ने छेड़ा बिगुल

