कुंदन कुमार, पटना। पटना पुलिस ने फतुहा में नकली विदेशी शराब बनाए जाने का सफल उद्भेदन किया है। पुलिस ने एक घर से दो लाख 9 हजार नकदी के साथ-साथ 59 लीटर बोतल में पैक शराब, दो जार में बना हुआ अर्धनिर्मित विदेशी शराब तथा लाखों का बोतल व विभिन्न शराब कंपनी के ब्रांड रैपर बरामद किया है।

पुलिस ने मौके से एक महिला व युवक को भी गिरफ्तार किया है। नदी थाना के अपर थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शाम तीन बजे गुप्त सूचना मिली कि जेठुली गांव से रेलवे लाइन तरफ जाने वाली सड़क में अवस्थित एक घर में भारत के विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब बनाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन को लेकर जब पुलिस उक्त घर की घेराबंदी करके तलाशी ली गयी तो पुलिस आचंभित रह गई। घर में विदेशी शराब बनाकर ब्रांडेड कंपनी के बोतल में शराब को पैक किया जा रहा था।

तत्काल घर की तलाशी ली गयी तो इस अवैध धंधा से अर्जित की गई 2 लाख 9 हजार रुपया के साथ साथ 2 जार नकली अर्धनिर्मित शराब व काफी मात्रा में रैपर व बोतल बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में घर मालिक सतीश कुमार व उसकी चाची सीता देवी है।

पूछताछ के क्रम में बताया गया कि, यह धंधा दोनों मिलकर पिछले एक साल से चला रहे हैं। नकली बनी शराब को डिमांड के मुताबिक शराब विक्रेताओं तक पहुंचाई जाती है। फिलवक्त पुलिस ने उस घर को सील कर दिया है तथा इससे जुड़ी अन्य तथ्यों व संलिप्त धंधेवाजो की जांच में जुटी है।

ये भी पढ़ें- मंत्रालय बंटवारे को लेकर NDA में मतभेद! जदयू नेता का बड़ा बयान आया सामने, मुख्यमंत्री नीतीश को लेकर कही ये बात