मोकामा। मोर पूर्वी गांव में रविवार की सुबह अचानक माहौल बदल गया। स्थानीय लोग रोज की तरह अपने काम में लगे थे लेकिन पुलिस की तेज रफ्तार गाड़ियों और अचानक हुई घेराबंदी ने पूरे इलाके में सन्नाटा खींच दिया। कुछ ही मिनटों में साफ हो गया कि पुलिस किसी बड़ी साजिश पर नकेल कस रही है। गश्ती टीम की सूझबूझ और तत्परता ने अनिल महतो और रोहित कुमार नामक दो बदमाशों को उसी वक्त दबोच लिया जब वे किसी खामोश योजनाबद्ध वारदात की तैयारी में थे। इनके पास से एक देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए सबूत जो बताते हैं कि इरादे खतरनाक थे।
किसी बड़ी अनहोनी से बचाया – स्थानीय लोग
गांव के लोग मानते हैं कि अगर पुलिस देर करती तो शायद कोई बड़ी घटना सामने आ सकती थी। हाल के दिनों में यह इलाका अपराधियों के लिए छिपने का गढ़ बनने लगा था लेकिन इस कार्रवाई ने उनके हौसले तोड़ दिए हैं।
पुलिस ने खोला नेटवर्क जांच का मोर्चा
बाढ़ एएसपी आनंद कुमार ने मोकामा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। नेटवर्क और संभावित साजिश की भी जांच चल रही है हालांकि किसी राजनीतिक संबंध से उन्होंने इंकार किया। फिलहाल मोकामा पुलिस ने दोनों को आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है और कानूनी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

