दिल्ली. मशहूर टेक कंपनी इंफोसिस कभी साफ्टवेयर इंजीनियरों के लिए सपना होती थी. ज्यादातर युवा इस कंपनी में काम करने को लेकर सपने पालते थे लेकिन अब कंपनी की हालत पस्त है.

इंफोसिस ने फैसला किया है कि वो अपने 10 फीसदी कमर्चारियों की छंटनी करेगी. कंपनी वरिष्ठ और मध्यम स्तर के कर्मचारियों की छंटनी करेगी. इससे पहले मशहूर टेक्नालाजी कंपनी कॉग्निजेंट भी छंटनी का ऐलान कर चुकी है.

जानकारी के मुताबिक, इन्फोसिस छंटनी के तहत जॉब लेवल छह से करीब 2500 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. वैसे इंफोसिस इन दिनों कई विवादों में भी घिरी हुई है. कंपनी की आडिट टीम ने कंपनी की गलत बैलेंस शीट दिखाकर मार्केट में कंपनी के आर्थिक हालत के बारे में गलत सूचना दी. जिसकी स्वतंत्र आडिटर जांच कर रहे हैं.