UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में अब कोहरे का कहर देखने को मिलेगा। भारतीय मौसम विभाग ने गिरते तापमान के बीच अलर्ट जारी किया है। जिसके मुताबिक सोमवार सुबह से ही पश्चिमी यूपी के कई जिलों में शून्य दृश्यता वाला घना कोहरे देखने कोमल मिलेंगे। साथ ही कई जिलों में बर्फीली हवाएं ठंड का अहसास भी कराएगी। मौसम जानकारों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी।

इन इलाकों में घना कोहरा

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, बिजनौर और रामपुर जिले के आस-पास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा। जबकि आजमगढ़, प्रयागराज, कन्नौज, रामपुर, मैनपुरी, प्रतापगढ़, सीतापुर, फिरोजाबाद, बस्ती, अमेठी, इटावा, उन्नाव, रायबरेली, हमीरपुर, अलीगढ़, कौशाम्बी, मथुरा, चित्रकुट,मेरठ, झांसी, (UP Weather Today) सुल्तानपुर, ललितपुर, कानपुर, वाराणसी, अयोध्या, मिर्जापुर, आगरा, सोनभद्र, और फरुखाबाद जिले में सुबह के समय हल्के से मध्यम कोहरे की चादर नजर आएगी।

READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 24 November: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

मौसम जानकारों का कहना है कि अगले 4 दिनों में उत्तर प्रदेश के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिलेगी। साथ ही न्यूनतम तापमान भी लुढ़केगा। जिसके , (UP Weather Today) चलते प्रदेश में धीरे-धीरे ठंड बढ़ेगी। पूरे प्रदेश में दिसम्बर के शुरुआत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी। यूपीवासियों को सर्दी से बचने के लिए हिटर और अलाव का सहारा लेना पड़ेगा।