Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (23 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली का बदलेगा नक्शाः 11 नहीं अब 13 जिले होंगे; रेखा गुप्ता सरकार 2,416 लोगों को देगी पक्का घर; जेएनयू में हिंसा: लाइब्रेरी में लगे फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम को तोड़ा; दिल्ली में फार्महाउस से 262 करोड़ की ड्रग बरामद प्रमुख रहा।

1. दिल्ली का बदलेगा नक्शाः 11 नहीं अब 13 जिले होंगे
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का नक्शा आने वाले दिनों बदल जाएगा। जी हां… दिल्ली में प्रशासनिक व्यवस्था को सरल, तेज और जनता के अनुकूल बनाने के लिए रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government) एक बड़ा पुनर्गठन करने जा रही है। दिल्ली में 11 की जगह 13 जिले होेंगे। वहीं 7 जिलों के नाम बदले जाएंगे। साथ ही, सब-डिवीजन (SDM ऑफिस) की संख्या भी 33 से बढ़ाकर 39 की जाएगी। सरकार का मानना है कि नई संरचना से जनता को तेज सेवा मिलेगी और सरकारी दफ्तरों के चक्कर काफी कम हो जाएंगे।

2. रेखा गुप्ता सरकार 2,416 लोगों को देगी पक्का घर
दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार (Rekha Gupta Government) ने राजधानी के गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली सरकार सावदा घेवरा इलाके में बने 2,416 फ्लैटों को आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को देने जा रही है। फिलहाल इन फ्लैट्स का मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। मरम्मत का काम खत्म हो जाने के बाद इन्हें परिवारों को सौंप दिया जाएगा।

3. जेएनयू में हिंसा: लाइब्रेरी में लगे फेस रिकॉग्नाइजेशन सिस्टम को तोड़ा
जेएनयू में एक बार फिर हिंसा हुई है। जेएनयू में शनिवार (22 नवंबर) को सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई हिंसा के बाद पूरा कैंपस गर्मा गया है। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) की सेंट्रल लाइब्रेरी में लगाए गए नए ऑटोमैटिक फेस-रिकग्निशन एंट्री सिस्टम को शनिवार देर शाम कुछ वामपंथी छात्र संगठनों और जेएनयू छात्रसंघ (JNUSU) के पदाधिकारियों ने तोड़ दिया। आरोप है कि नई प्रवेश व्यवस्था पर विरोध जताते हुए JNUSU की उपाध्यक्ष गोपिका बाबू और कुछ छात्रों ने इस व्यवस्था का विरोध करते हुए गेट और मशीन को नुकसान पहुंचाया। इससे कैंपस का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। अभाविप ने वामपंथी संगठनों पर तोड़फोड़ और अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है।

4. दिल्ली में फार्महाउस से 262 करोड़ की ड्रग बरामद
राजधानी दिल्ली में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 262 करोड़ रुपये से ज्यादा की ड्रग्स बरामद की है. यह कार्रवाई एक फार्महाउस पर छापेमारी से शुरू हुई, जहां से मिली अहम जानकारी के आधार पर लगातार तीन दिनों तक ऑपरेशन चलाया गया. इस ऑपरेशन में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय सिंथेटिक ड्रग नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है. जांच के दौरान टीम को ऐसी जानकारियां मिलीं, जिससे पता चला कि यह पूरा गिरोह विदेशी ऑपरेटर्स के निर्देश पर काम कर रहा था. फार्महाउस रेड के बाद दिल्ली-NCR में कई ठिकानों की निगरानी बढ़ाई गई और संदिग्धों की गतिविधियों को ट्रैक किया गया.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली प्रदूषणः स्कूलों में सभी खेल प्रतियोगिताएं अगले आदेश तक बंदः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण का संकट गंभीर होता जा रहा है। रविवार को भी जहरीली हवा से कोई राहत नहीं मिली है। लगातार 10वें दिन एयर क्वालिटी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही। सुबह शहर का औसत AQI 380 दर्ज हुआ, जो शनिवार की तुलना में थोड़ा अधिक था। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा भी जहरीली हवा से जूझ रहे हैं। हालात बिगड़ते देख CAQM ने GRAP के तहत कड़े नियम पहले ही चरणों में लागू कर दिए हैं। बढ़ते प्रदूषण के बीच सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए स्कूलों और संस्थानों में आउटडोर खेल प्रतियोगिताएं अगले आदेश तक रोक दी है। यह फैसला सेहत को खतरे से बचाने के लिए लिया है। (पूरी खबर पढ़े)
25 नवंबर को दिल्ली में सरकारी छुट्टीः 25 नवंबर को दिल्ली में सरकारी छुट्टी रहेगी। दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता (CM Rekha Gupta) ने एक्स पोस्ट पर 25 नवंबर को दिल्ली में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है। दिल्ली की CM रेखा गुप्ता ने ऐलान किया कि श्री गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र मौके पर 25 नवंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली के चिड़ियाघर से कई सियार फरारः राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) से शनिवार को कुछ सियार अपने बाड़े से फरार हो गए हैं। इसके बाद चिड़ियाघर प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है। एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार सुबह चिड़ियाघर में कुछ सियार अपने बाड़े से भाग निकले, जिसके बाद अधिकारियों ने वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच, चिड़ियाघर के प्रशासनिक विभाग को किए गए कॉल और संदेशों का कोई जवाब नहीं मिला और इस घटना पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शनिवार सुबह हुई इस घटना ने एक बार फिर चिड़ियाघर की तैयारियों और पशु प्रबंधन को सवालों के घेरे में ला दिया है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

