Bastar News Update : दक्षिण बस्तर. दक्षिण बस्तर में नक्सल मोर्चे पर इस सप्ताह बड़ा घटनाक्रम संभव माना जा रहा है. तेलंगाना में 37 नक्सलियों के सरेंडर के बाद अब बस्तर के कुख्यात नक्सली बारसा देवा के हथियार डालने की चर्चा तेज हो गई है. पूरे इलाके में पुलिस फोर्स हाई अलर्ट पर है और जंगलों में मूवमेंट बढ़ा दिया गया है. सूत्रों का दावा है कि देवा अपनी पूरी टीम को एक जगह जुटा रहा है, जिसमें पापा राव, चंद्रना, केशा और मंगडू जैसे बड़े चेहरे शामिल बताए गए हैं. हिड़मा के मारे जाने के बाद यह पूरी यूनिट कमजोर पड़ी है और अब आत्मसमर्पण का दबाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक नक्सली सरेंडर की तैयारी में हैं, जिसमें 2–3 डीवीसीएम भी शामिल हो सकते हैं. देवा का सरेंडर दक्षिण एरिया कमेटी के लगभग खत्म होने जैसा बड़ा झटका माना जा रहा है. तोंगपाल-छिंदगढ़ एरिया कमेटी के करीब 50 नक्सली डीआरजी कैंप तक पहुंचने की जानकारी सामने आई है. सुकमा व बीजापुर दोनों जिलों में सुरक्षा गतिविधियां तेज हो गई हैं.


शराब और DMF घोटाले में EOW की बड़ी कार्रवाई
जगदलपुर–कोंडागांव. शराब और डीएमएफटी घोटाले की जांच में ईओडब्ल्यू ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की. जगदलपुर में पूर्व आबकारी आयुक्त निरंजन दास के मैत्री संघ स्थित आवास पर सुबह से तलाशी चली, जहां टीम को सिर्फ पैतृक संपत्तियों के दस्तावेज और पचास हजार रुपए नकद मिले. दूसरी ओर कोंडागांव में बर्तन कारोबारी कोणार्क जैन के घर और चोपड़ा मेटल नामक दुकान में नौ घंटे तक छापामारी चलती रही. टीम भोजन के पैकेट लेकर अंदर दाखिल हुई और फिर शटर बंद कर अंदर से रिकॉर्ड खंगालने में जुटी रही. डीएमएफ मद से बर्तनों की सप्लाई में कथित अनियमितताओं की जांच के चलते कार्रवाई को महत्वपूर्ण माना जा रहा है. टीम ने सप्लाई से जुड़े बिल, भुगतान रिकॉर्ड और डिजिटल लेन-देन की बारीकी से जांच की. कोंडागांव में छापे की सूचना आग की तरह फैल गई और पूरा बाजार दिनभर चर्चा में रहा. दोनों जिलों में हुई यह संयुक्त कार्रवाई शराब और डीएमएफ घोटाले के तार तलाशने की दिशा में अहम मानी जा रही है.
डिप्टी सीएम का औचक निरीक्षण, पुनर्वास मॉडल पर फोकस
सुकमा. सुकमा जिले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा के औचक दौरे ने सुरक्षा हलचल बढ़ा दी है. वे पुनर्वास केंद्र पहुंचे और आत्मसमर्पित युवाओं के साथ जमीन पर बैठकर चौपाल की शैली में खुलकर संवाद किया. युवाओं ने प्रशिक्षण, मूलभूत दस्तावेज और पारिवारिक मुलाकात से जुड़ी समस्याएं रखीं, जिन पर डिप्टी सीएम ने मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि परिजन सेंटर में आकर मिलना चाहें तो पूरी व्यवस्था की जाए. जिन युवाओं के परिवारजन जेल में बंद हैं, उनके लिए भी मुलाकात की प्रक्रिया सरल बनाने को कहा गया. विवाह की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सामूहिक विवाह आयोजन का सुझाव भी दिया गया. दस्तावेज तैयार करने की प्रक्रिया डिप्टी सीएम ने मौके पर बैठकर देखी और अड़चनों का तुरंत निराकरण करवाया. उन्होंने विधानसभा सत्र के दौरान आत्मसमर्पित नक्सलियों के रायपुर भ्रमण की घोषणा भी की. दौरे के बाद खुफिया विभाग और सुरक्षा बलों ने गतिविधियां तेज कर दी हैं.
कोंडागांव – किसानों को राहत, एथेनॉल प्लांट में मक्का खरीदी शुरू
कोंडागांव जिले के किसानों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है. मां दंतेश्वरी मक्का प्रसंस्करण एवं विपणन सहकारी समिति द्वारा संचालित कोकोड़ी एथेनॉल प्लांट में 25 नवंबर से मक्का खरीदी शुरू होगी, जो 31 जनवरी तक चलेगी. अंशधारी किसानों से 2400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मक्का खरीदी की जाएगी. सप्ताह में पांच दिन खरीदी होगी, जिससे किसानों का समय और परिवहन व्यय दोनों बचेंगे. टोकन वितरण 24 नवंबर से दहीकोंगा, माकड़ी, अमरावती, फरसगांव, केशकाल, धनोरा, बड़ेराजपुर और सलना लैंप्स में शुरू होगा. किसानों को ऋण पुस्तिका, शेयर प्रमाणपत्र, आधार और बैंक पासबुक की प्रति साथ लाना अनिवार्य रहेगा. घोषणा के बाद ग्रामीण इलाकों में उत्साह का माहौल है. स्थानीय स्तर पर उपज की खरीद से किसानों को न सिर्फ उचित दाम मिलेंगे बल्कि उत्पादन बढ़ाने की प्रेरणा भी मिलेगी.
पहली बार लिक्विड फॉर्म में 10 किलो हशीश तेल बरामद
जगदलपुर. जगदलपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए पहली बार लिक्विड फॉर्म में तैयार हशीश तेल पकड़ा है. यह तस्करी का नया तरीका था, जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाम कर दिया. बोधघाट थाना क्षेत्र में गीदम नाका के पास दो युवकों को मोटरसाइकिल समेत पकड़ा गया, जिनके बैग से 10.396 किलो मादक पदार्थ मिला. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 29 लाख 95 हजार रुपए बताई गई है. आरोपियों की पहचान ओडिशा के कोरापुट जिले के रहने वाले सीताराम कुलदीप और रामचंद्र माड़ी के रूप में हुई. यह हशीश तेल सामान्य गांजे से कई गुना ज्यादा नशीला होता है और तस्कर इसे लिक्विड फॉर्म में इसलिए ले जाते हैं ताकि चेकिंग में पकड़ में न आए. लैब जांच में पुष्टि हुई कि यह अत्यधिक नशीला तेल पौधों की सबसे ताकतवर परतों से तैयार किया गया था. पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है और नेटवर्क की कड़ियों की जांच जारी है.
पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राष्ट्रीय सभा में जिले को सम्मान
कोंडागांव. कोंडागांव जिले ने इंदौर में आयोजित भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की राष्ट्रीय प्रतिनिधि सभा में बड़ा सम्मान हासिल किया. सभा में जिला ईकाई के अध्यक्ष सूरज यादव और मीडिया प्रभारी देवेंद्र डडसेना ने राज्य का नेतृत्व करते हुए तीन वर्षों के उत्कृष्ट कार्यों की प्रस्तुति दी. कोंडागांव में संचालित निशुल्क सैन्य प्रशिक्षण को राष्ट्रीय अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल वीके चतुर्वेदी ने खुले मंच से सराहा. उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं में अनुशासन और राष्ट्र सेवा की मजबूत भावना पैदा करती है. सभा में विभिन्न प्रांतों की रिपोर्ट प्रस्तुत हुई, जिसमें छत्तीसगढ़ की उपलब्धियों की विशेष प्रशंसा की गई. परिषद का लक्ष्य राष्ट्रभक्ति, सामाजिक समरसता और कर्तव्यबोध को जन-जन तक पहुंचाना है. सभा में देशभर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी और प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
सड़क हादसों में एक युवक की मौत
किरंदुल. किरंदुल मार्ग पर नंदराज पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार ने फिर एक जान ले ली. ओवरटेक की कोशिश में केटीएम ड्यूक बाइक एक पिकअप वाहन से जा भिड़ी, जिसमें लिंगेश्वर कैंप के 22 वर्षीय उमेश की मौके पर ही मौत हो गई. उसके साथी रवि को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस का कहना है कि दोनों युवक तेज रफ्तार में ओवरटेक कर रहे थे, तभी ट्रक से सीधी भिड़ंत हो गई. इससे पहले किरंदुल में दो बाइकों की टक्कर में भी एक युवक की जान गई थी. लगातार हो रही दुर्घटनाएं पुलिस और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बन गई हैं. जागरूकता अभियानों और चालानी कार्रवाई के बावजूद लापरवाही कम नहीं हो रही है. सड़क सुरक्षा को मजबूत करने की जरूरत एक बार फिर सामने आई है.
जगदलपुर–किरंदुल नाइट एक्सप्रेस में भीड़ चरम पर, बोगियां बढ़ाने की मांग तेज
जगदलपुर. किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली नाइट एक्सप्रेस में भीड़ लगातार बढ़ रही है और 12 बोगियां यात्रियों के लिए नाकाफी साबित हो रही हैं. स्लीपर कोच आरक्षित कराने यात्रियों को सुबह 4 बजे से स्टेशन पर लाइन लगानी पड़ रही है. नाइट एक्सप्रेस शुरू होने के बाद जगदलपुर से विशाखापट्टनम और वहां से देशभर की 25 ट्रेनों में कनेक्टिविटी मिलने से यह ट्रेन हजारों लोगों की जीवनरेखा बन गई है. चार जनरल, पांच स्लीपर, दो थर्ड एसी और एक सेकंड एसी की कुल 12 बोगियों में रोजाना भारी वेटिंग रहती है. यात्री मांग कर रहे हैं कि बोगियों की संख्या बढ़ाकर कम से कम 16 की जाए. स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर के चार घंटे खुलने के बावजूद टिकट कंफर्म नहीं हो पाता, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी होती है. यात्री प्रतिनिधि जल्द ही एडीआरएम से मुलाकात कर समस्या के समाधान की मांग रखने वाले हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

