Rajasthan News: अजमेर जिले के कायड़ गांव में रविवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। खेत से घर लौट रहे एक ही परिवार के तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। रावलाल, उनकी पत्नी कांता देवी और 11 साल का बेटा मयंक कार से गगवाना गांव की ओर जा रहे थे। नेशनल हाईवे 89 पर बीकानेर रोड के पास ट्रेलर ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मारी।

हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। तीनों को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। टक्कर के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया, जिससे हाईवे पर लंबा जाम लग गया।
ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे बने पांच साल हो चुके हैं, लेकिन शिवजी चौराहे से विश्रामस्थली तक सर्विस रोड आज तक नहीं बनी। पुलिया भी आधी-अधूरी पड़ी है, और यही लापरवाही लगातार हादसों की वजह बन रही है। सरपंच प्रतिनिधि शिवराज गुर्जर का कहना है कि ग्रामीण बार-बार सर्विस लेन और पुलिया की मांग कर चुके हैं, लेकिन NHAI और प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया।
लोगों का दावा है कि हाईवे 89 बनने के बाद से 50 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं। हादसों में सिर्फ लोग ही नहीं, कई मवेशी भी मारे गए हैं। उनकी नजर में यह मार्ग अब मौत का हाईवे बन चुका है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को हाईवे पर रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सर्विस रोड का निर्माण, अधूरी पुलिया को पूरा करना, सुरक्षा इंतजाम मजबूत करना और तेज रफ्तार वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पढ़ें ये खबरें
- IND vs SA : विव रिचर्ड्स नहीं अब इस खिलाड़ी को याद रखेगी दुनिया… टूट गया 50 साल पुराना रिकॉर्ड, 7 छक्कों से बनाया बड़ा कीर्तिमान
- New CJI Suryakant: देश के 53वें CJI बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, शपथ के बाद माता-पिता के पैर छुए, 15 महीने का होगा कार्यकाल, जानें इनके बार में
- भारत ने जीता पहला ब्लाइंड विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप, CM धामी ने दी बधाई, कहा- आपकी इस उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व
- Bilaspur News Update : बिलासपुर-अंबिकापुर के बीच जल्द चलेगी स्काई होप एयरलाइंस… चार पहिया वाहन खराब होने से उसलापुर ब्रिज पर जाम… बांस गीत गाथा समारोह में 100 कलाकार एक साथ देंगे प्रस्तुति…
- इंदौर की सुरक्षा पर बड़ा सवालः 27 साल से बिना पासपोर्ट का विदेशी नागरिक शहर में छिपकर रह रहा था, पुलिस और मकान मालिक की लापरवाही उजागर
