लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ रघुराज नगर में रहने वाले 25 वर्षीय रिकवरी एजेंट शशी प्रकाश उपाध्याय की बेरहमी से हुई हत्या का खुलासा कर इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्य व डीसीपी पूर्वी की क्राइम-सर्विलांस संयुक्त टीम ने रविवार को मृतक के यहां काम करने वाले दो हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है। शशी प्रकाश से सैलरी को लेकर हुए विवाद पर कातिलों ने चंद रुपयों के लिए वारदात को अंजाम दी थी। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।
पैसों के लेन-देन को लेकर हुई थी मारपीट
बताया जा रहा है कि अंबेडकरनगर जिले के राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र स्थित असदपुर गांव निवासी चन्द्र भूषण उपाध्याय का 25 वर्षीय बेटा शशी प्रकाश उपाध्याय गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर आठ रघुराज नगर में किराए का मकान लेकर विष्णु एंड फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट था। 19 नवंबर 2025 को पैसों के लेन-देन को लेकर दो युवकों ने मारपीट कर शशी प्रकाश उपाध्याय को मौत की नींद सुलाने के बाद भाग निकले थे। इस मामले में मृतक के पिता चन्द्र भूषण उपाध्याय ने हत्या की धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
READ MORE: 5 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी का दुखद अंत: पति पर पत्नी को गोली मारने का आरोप, कोर्ट में चल रहा था डायवोर्स का केस
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक वारदात के बाद आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाला गया तो दो हमलावर बाइक से जाते दिखाई दिए थे कातिलों को सलाखों के पीछे भेजने के डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्य की टीम को लगाया गया था। इंस्पेक्टर गाजीपुर राजेश कुमार मौर्य के मुताबिक रविवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रिकवरी एजेंट शशी प्रकाश उपाध्याय की हत्या में शामिल दो लोग कहीं भागने की फिराक में हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेरेबंदी कर दोनों को दबोच लिया।
READ MORE: अवैध घुसपैठ पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी, सीएम योगी के निर्देश पर प्रदेशव्यापी सत्यापन शुरू, अवैध विदेशी नागरिक पहचान को मिली रफ्तार
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम गोंडा जिले के साहू का बंगला थाना क्षेत्र स्थित खोड़रे गांव निवासी अखिलेश कुमार व दूसरे ने आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र स्थित भैसौड़ा गांव निवासी प्रिंस उर्फ अरूण यादव बताया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि हम लोग मृतक शशी प्रकाश उपाध्याय के मित्र हैं और पार्ट टाइम में शशी प्रकाश के यहां काम करते हैं। बताया कि 19 नवंबर को रूपयों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद के हत्या किए जाने की बात स्वीकार किया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

