Pankaja Munde PA Anant Garje Arrested: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे का पीए अनंत गरजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अनंत गरजे को पत्नी को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गरजे की पत्नी ने शनिवार को आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने गरजे के खिलाफ सुसाइड के लिए उकसाने को लेकर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
अनंत गरजे की डॉक्टर पत्नी गौरी पालवे-गरजे (उम्र 28) ने शनिवार (22 नवंबर) शाम को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गौरी पालवे-गरजे ने वर्ली के आदर्श नगर में ‘महाराष्ट्र मल्टी यूनिट रेजिडेंशियल सोसाइटी’ में अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड की थी। अनंत गरजे और गौरी पालवे ने महज 10 महीने पहले ही शादी की थी। हालांकि, बाद में गौरी पालवे को पता चला कि अनंत गरजे का किसी अन्य महिला के साथ अनैतिक संबंध है। इस वजह से अनंत गरजे और गौरी पालवे के बीच झगड़ा होता रहता था।
तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज
गौरी पालवे ने शनिवार (22 नवंबर) की शाम को फांसी लगाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। इस मामले में वर्ली पुलिस ने गौरी पालवे के पति अनंत गरजे, भाई अजय गरजे और जीजा शीतल गरजे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।
सुसाइड से पहले पति को किया था फोन
गौरी पलवे-गरजे के परिवार ने उनकी मौत को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। गौरी के परिवार वालों ने शक जताया है कि गौरी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनका मर्डर हुआ है। हालांकि, अनंत गरजे ने इस बारे में कुछ और ही दावा किया है। उन्होंने कहा कि सुसाइड करने से पहले गौरी ने मुझसे मोबाइल फोन पर कॉन्टैक्ट किया था। उन्होंने मुझे बताया कि मैं सुसाइड कर रही हूं. उस समय मैं पंकजा मुंडे के साथ टूर पर था। गौरी का कॉल आने के बाद मैंने तुरंत टूर कैंसिल कर दिया और घर लौट आया। तब तक गौरी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

