अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं घायल युवक कार के शीशे में फंस गया। चालक 200 मीटर तक ले गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं घटना से गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। यह पूरा मामला के सागर रोड स्थित अमरावत के पास का है।
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दो लोग सड़क पर गिर गए, वहीं एक व्यक्ति उछलकर कार के आगे के शीशे में फंस गया। इसके बावजूद, कार चालक करीब 200 मीटर तक वाहन चलाता रहा। हालांकि, कुछ दूरी पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार को जब्त कर लिया।
ये भी पढ़ें: आंध्रप्रदेश में भीषण सड़क हादसे में MP के 4 श्रद्धालुओं की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी गाड़ी, पुरी घूमकर श्रीशैलम जा रहे थे सभी, घटना पर खंडवा सांसद ने जताया दुख
घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने अमरावत में चक्काजाम कर दिया। प्रदर्शनकारी मृतक बाइक चालक अमित अहिरवार के परिजनों को आर्थिक सहायता और आरोपी कार चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर एसडीएम मनीष शर्मा, एसडीओपी प्रतिभा शर्मा और थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल मौके पर पहुंचे। एसडीओपी प्रतिभा शर्मा ने ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम समाप्त किया।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में भीषण सड़क हादसाः एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को मारी टक्कर
पुलिस प्रशासन ने हादसे में घायल हुए दो लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया। मृतक अमित अहिरवार के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवाया गया है। तीनों बाइक सवार बनखेड़ी के निवासी थे और बाइक से रायसेन की ओर जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

