मुंबई. मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में तेजी जारी है. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने अपना आल टाइम हाई बना दिया और 40657 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. फिलहाल यह 160 अंकों की तेजी के साथ 40,629.85 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 40 अंकों की तेजी के साथ 12000 के पार निकल गया है. इसके पहले बुधवार को भी निफ्टी ने इंट्राडे में 12000 का स्तर पार किया था. वहीं बुधवार को सेंसेक्स 40,469.78 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था.
आज के कारोबार में आटो और मेटल शेयरों में हल्का दबाव है. वहीं निफ्टी पर प्रमुख 11 में 9 इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में अच्छी खरीददारी है. आईटी, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स भी मजबूत हुए हैं. इंडसइंड बैंक, ITC, HDFC, SBI, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस आज के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, टाटा स्टील, वेदांता, टाटा मोटर्स, यस बैंक, ONGC और हीरो मोटोकॉर्प में आज बिकवाली दिख रही है.
चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड डील में देरी की संभावना की खबर से बुधवार को अमेरिकी बाजारों में निवेशकों को सतर्क कर दिया. इससे ग्लोबल बाजारों में सुस्ती देखने को मिली है. ऐसी रिपोर्ट है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच एक लंबे समय से अंतरिम ट्रेड डीलते पर हस्ताक्षर करने के लिए होने वाली बैठक में दिसंबर तक देरी हो सकती है.
इस एक्ट्रेस का Bedroom में हॉट डांस, इंटरनेट में मचा रहा धमाल