मोहम्मद करीमुल्लाह, मधुबनी। बिहार में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मधुबनी जिले से सामने आया है, जहां गुटखा का पैसा मांगने पर एक दुकानदार की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। घटना नगर थाना क्षेत्र के खुजरी नवटोली गांव का बताया जा रहा है।

मृतक राजेश सहनी गांव के हृदय सहनी का छोटा पुत्र था और खजुरी नवटोली गांव में अपने घर पर किराना व सायबर सेवा चलता था। घर में माता पिता, भाभी व भाई के बच्चे रहते हैं। सूत्रों की माने तो शाम 6 बजे के आसपास पड़ोस में रहने वाला हरि सहनी दुकान पर आया, जिससे राजेश सहनी की बकाया पैसों को लेकर कहासुनी हो गई और हरि सहनी अपने जेब से चाकू निकल कर राजेश सहनी के सीने में घोंप दिया, जिसके बाद वह छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़ा और हरि सहनी भाग खड़ा हुआ।

वहीं, पास खड़े लोग तुरंत राजेश को लेकर सदर हॉस्पिटल के लिए निकले। लेकिन अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना के SHO मनोज कुमार और सदर DSP 1 अमित कुमार दल बल के साथ पहुंचे शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले जांच पड़ताल में जुट गए।

मौके पर FSL टीम को भी घटना स्थल पर बुलाया गया है। इधर SP योगेंद्र कुमार ने पैसे के लेनदेन को लेकर घटना होने की बात कही है। सूत्रों की माने तो आरोपी हरि सहनी बदमाश किस्म का युवक है और चाकू हमेशा जेब में ही रखता था। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-01 के नेतृत्व में अभियुक्त हरी सहनी की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लूट का विरोध करने पर चली गोली: सहरसा में आलू व्यवसायी की जिंदगी दांव पर, सदमे में परिवार