वीरेंद्र कुमार, नालंदा। जिले के छबीलापुर थाना क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल एक बार फिर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। छबीलापुर बाजार स्थित जगदम्बा ज्वेलरी दुकान में देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर करीब 20 से 25 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

दुकानदार रोज की तरह रात में दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। सुबह जब बाजार खुलने लगा तो अन्य दुकानदारों ने देखा कि ज्वेलरी दुकान का शटर और ताला टूटा हुआ है। अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। तुरंत दुकानदार को सूचना दी गई, जिसके बाद चोरी की पुष्टि हुई।

घटना की खबर फैलते ही बाजार के दुकानदारों और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने छबीलापुर की मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इस इलाके में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, कभी बैंक, तो कभी दुकानें अपराधियों के निशाने पर हैं, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है।

स्थानीय दुकानदारों ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में बेखौफ अपराधी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे व्यापारियों में डर का माहौल है। उन्होंने क्षेत्र में नियमित गश्ती और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की।

मामले की सूचना मिलते ही छबीलापुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात चोरों की तलाश जारी है।

फिलहाल छबीलापुर बाजार में दहशत का माहौल है और व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस अपराधियों तक कब पहुंचती है और लोगों को न्याय मिल पाता है या नहीं।

ये भी पढ़ें- बिहार के मधुबनी में गुटखा का पैसा मांगने पर दुकानदार की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस