लुधियाना। गरीबी से जूझ रही एक घरेलू कामगार महिला की किस्मत रातों-रात चमक गई। जगराओं के बंसी गांव में रहने वाली महेश्वरी साहनी को पंजाब राज्य की बंपर लॉटरी में 3 करोड़ रुपए का इनाम लगा हैं।
महेश्वरी घर-घर में काम करके अपनी बेटी की स्कूल फीस और परिवार का पेट पालती थीं। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी के जन्मदिन के मौके पर गहने गिरवी रखकर सिर्फ 4 लॉटरी टिकट खरीदे थे। महज 12 दिन बाद ही पता चला कि उनमें से एक टिकट पर 3 करोड़ रुपए का बंपर इनाम निकला है।

महेश्वरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, मेरी बेटी मेरे लिए लकी साबित हुई। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरी जिंदगी में ऐसा दिन भी आएगा। अब सबसे पहले अपनी बेटी की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दूंगी, उसका भविष्य संवारूंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश्वरी का बड़ा बेटा पहले ही खत्म हो चुका है। इसके बाद पति से तलाक हो गया। फिलहाल वह अपनी बुढ़े माता-पिता और छोटी बेटी के साथ रहती हैं। आर्थिक तंगी के कारण कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन अब यह इनाम उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल देगा।
लॉटरी लगने की खुशी के बाद महेश्वरी ने कहा, मैंने जिंदगी में कभी लॉटरी नहीं जीती थी। यह पहली बार है और इतना बड़ा इनाम यह मेरी बेटी का आशीर्वाद है।
- खून से रंगी सड़कः तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की आमने-सामने भिड़ंत, 3 जिंदगी मौके पर ही खत्म, 4 घायल
- भूतों के नाम पर करोड़ों का खेल: 20 साल पहले जिनकी हुई मौत, भू माफियां ने उन्हें जिंदा दिखाकर बेच दी सरकारी जमीन
- Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ ने रचा इतिहास, फ़ाइनल में सौराष्ट्र को धूल चटाकर पहली बार जीता खिताब, अमन मोखाडे बने प्लेयर ऑफ द सीरीज़
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट और हाईवे पर लूटपाट के दौरान हत्या की सनसनीखेज वारदातों का किया खुलासा, दो अलग-अलग गिरोह के 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- कैमूर: SI भर्ती परीक्षा के दौरान भारी बवाल, दीवार फांदती पकड़ी गई परीक्षार्थी, पुलिस ने पकड़ा तो रोते हुए बोली….


