पवन राय, मंडला। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया मध्य प्रदेश के मंडला पहुंचे। जहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। वहीं जनसंख्या और हिंदू राष्ट्र को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया हैं।
मंडला में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डॉ. प्रवीण तोगड़िया का रविवार को आगमन हुआ। जहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं की विशाल सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरूकता पर जोर दिया। अपने भाषण के दौरान उन्होंने जनसंख्या और हिंदू समाज को लेकर एक विवादित लेकिन प्रभावशाली बयान दिया।
ये भी पढ़ें: ‘जब तक मेरे बेटे से ब्राह्मण की बेटी का संबंध नहीं बनता तब तक…’ अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष बनते ही वरिष्ठ IAS ने दिया विवादित बयान, स्वर्ण समाज में आक्रोश
तीन बच्चे पैदा करें…
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैं सभी हिंदुओं से अपील करता हूं कि तीन बच्चे अवश्य पैदा करें। दो बच्चों की शिक्षा आप संभालें, जबकि तीसरे बच्चे की पढ़ाई का पूरा खर्च मैं उठाऊंगा। इससे देश में हिंदू राष्ट्र बनने से कोई रोक नहीं सकेगा।” उनके इस बयान पर सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने तालियों के साथ समर्थन भी जताया, लेकिन इसी बीच एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है, क्योंकि प्रशासनिक नियमों के मुताबिक तीन बच्चे होने पर सरकारी नौकरी पाने में प्रतिबंध लगता है। यानी तोगड़िया के बयान और सरकारी नियमों के बीच एक बड़ा विरोधाभास साफ दिखाई दे रहा है।
बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज
स्थानीय प्रशासन ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सामाजिक और राजनीतिक हलकों में यह मुद्दा तेजी से चर्चा में है। कानूनी जानकारों का कहना है कि ‘दो बच्चे नीति’ कई सरकारी सेवाओं में लागू है और तीन बच्चों पर नौकरियों में अयोग्यता का प्रावधान भी है। वहीं संगठन से जुड़े लोग तोगड़िया के बयान को समाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में उठाया गया कदम मान रहे हैं। फिलहाल मंडला में तोगड़िया के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर क्या प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

