Bihar Cabinet: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रियों ने अपने-अपने विभागों का कार्यभार संभालना शुरू कर दिया है। आज सोमवार (24 नवंबर) नीतीश कैबिनेट के कई मंत्रियों ने पदभार संभाला। श्रवण कुमार ने बिहार ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला।

पदभार संभालने के बाद श्रवण कुमार ने कहा कि, “ग्रामीण विकास मेरे लिए पुराना विभाग है और बहुत ही महत्वपूर्ण विभाग है। ये गरीबों से जुड़ा हुआ विभाग है। हमने बिहार के गरीबों के लिए काम किया है, जिसके पास घर नहीं है उन्हें घर दे रहे हैं। 40 लाख के लगभग घर बन रहे हैं। 30 लाख घर लगभग बन गए हैं। पीएम मोदी और ग्रामीण विकास विभाग ने जितना आवास बिहार को दिया उतना किसी राज्य को नहीं दिया गया है। इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद करते हैं। हमने सर्वे भी कराया है। श्रमिक को हमें राज्य और ग्रामीण में काम देना है, जो काम हो रहा है बड़े बेहतर तरीके से कर रहे हैं।”

लेशी सिंह ने संभाला कार्यभार

बिहार मंत्री लेशी सिंह ने बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि, “मैं आज इस विभाग का पदभार संभाली हूं। मुझे पुन: मुख्यमंत्री ने ये दायित्व दिया है, तो मैं पहली भी इस विभाग में काम कर चुकी हूं और 5 वर्षों में काम करना है। हम तकनीक के माध्यम से और भी काम करेंगे। पहले भी हम तकनीक के माध्यम से बेहतर काम किए हैं और भी आगे हम करेंगे।”

जारी रहेगी शराबबंदी- बिजेंद्र प्रासद यादव

मद्य निषेध एवं उत्पाद मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने भी आज अपना पदभार संभाला। पदभार संभालने के बाद उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि, राज्य में शराबबंदी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि, विभागीय समीक्षा के बाद जहां-जहां सुधार की आवश्यकता होगी, वहां त्वरित कदम उठाए जाएंगे।

वहीं पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री सुरेंद्र मेहता ने अपना पदभार संभालने के बाद कहा कि पशुपालन, किसान और मत्स्य पालन पर निर्भर लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए राज्य सरकार लगातार अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पशुपालन और मत्स्य पालन विभाग आने वाले समय में और तरक्की करेगा।

ये भी पढ़ें- क्या लालू परिवार में सबकुछ ठीक नहीं? बच्चों के साथ दिल्ली रवाना हुई राजश्री, कई दिनों बाद राबड़ी आवास से निकले तेजस्वी