जालंधर। पंजाब में बस यात्रियों के लिए अहम खबर सामने आई है। जिसके अनुसार पंजाब रोडवेज, पनबस/PRTC के कच्चे कर्मचारियों ने 8 से 10 दिसंबर तक पूरे पंजाब में हड़ताल का ऐलान किया है।
इस दिन बसें नहीं चलेंगी। इसके साथ ही 28 नवंबर और 2 दिसंबर को गेट रैली की जाएगी। कच्चे कर्मचारियों ने कहा कि अगर किलोमीटर स्कीम का टेंडर खोला गया तो कर्मचारी पूरे पंजाब में पूरी तरह हड़ताल पर चले जाएंगे।
जानकारी सामने आई है उसके अनुसार 28 दिसंबर और 2 दिसंबर को पूरे पंजाब में गेट रैली की जाएगी और इस दौरान अगर सरकार टेंडर बंद नहीं करती है तो तुरंत बसों का चक्का जाम कर दिया जाएगा। इसके अलावा वे 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक किलोमीटर स्कीम और डिपार्टमेंट के प्राइवेटाइजेशन के खिलाफ हड़ताल पर रहेंगे और इस दौरान वे बसें भी बंद रखेंगे।

कर्मचारियों ने कहा कि काफी समय से हमारी सरकार से बातचीत चल रही थी, जो बेनतीजा रही। 19 तारीख को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने मीटिंग का जिक्र किया था, लेकिन वह खुद मीटिंग में शामिल नहीं हुए और सिर्फ सेक्रेटरी को भेज दिया। कर्मचारियों ने कहा कि हम लगातार किलोमीटर स्कीम का विरोध कर रहे हैं।
- डिप्टी सीएम ने दिखाई संवेदनशीलता : टोकन नहीं कटने से परेशान किसानों ने घेरा तहसील कार्यालय, विजय शर्मा ने काफिला रुकवाकर सुनी समस्याएं, मौके पर ही पटवारी को किया निलंबित
- भोजपुर में जदयू नेत्री पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, गंभीर रूप से जख्मी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
- पंखे से लटकती मिली बांग्लादेशी छात्र की लाश, जिसने दी जानकारी वह लीव इन पार्टनर भी गायब
- CG News : चेक पोस्ट पर तीन ट्रकों से 765 क्विंटल धान जब्त, सीमावर्ती इलाकों में अवैध परिवहन पर रखी जा रही कड़ी निगरानी
- पंजाब के तीन शहर अब ‘पवित्र शहर’, विधानसभा में सर्वसम्मति से पारित हुआ प्रस्ताव

