आमोद कुमार, भोजपुर। कोईलवर थाना क्षेत्र के कुल्हड़िया गांव में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब बैंक से घर लौट रही जदयू की प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष लीलावती देवी उर्फ़ सोनम पटेल पर एक स्थानीय युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सोनम पटेल की रीढ़ के पास गहरा घाव हो गया, जबकि उनकी बेटी बाल-बाल बच गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल सोनम पटेल को तुरंत कोईलवर सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी हालत नाज़ुक देखते हुए आरा रेफर कर दिया। बाद में परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना ले गए।
पीड़िता सोनम पटेल ने बताया कि जैसे ही वह अपनी बेटी के साथ घर के नजदीक पहुंचीं, पड़ोस में रहने वाला युवक राजकुमार उर्फ़ राजू सिंह पीछे से उन पर तलवार लेकर टूट पड़ा। हमला इतना तेज था कि वह मौके पर ही गिर पड़ीं, जबकि आरोपी हथियार के साथ फरार हो गया। बताया जाता है कि पीड़िता और आरोपी के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा था और कई बार धमकी की बातें भी सामने आई थीं।
घटना की जानकारी मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोतम चन्द्र और सदर-2 एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह दलबल के साथ सीएचसी पहुंचे और घायल नेत्री से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली।
एसडीपीओ रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पूर्व के विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है। पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम लगाई गई है। पुलिस ने क्षेत्र में छापेमारी भी तेज कर दी है। पुलिस की कार्रवाई और घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने हमलावर की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
ये भी पढ़ें- IRCTC Scam: IRCTC घोटाले में फैसले से पहले राबड़ी देवी ने कर दी ये बड़ी मांग, केस पर पड़ सकता है असर
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

