सोहराब आलम, मोतिहारी। जिले में बीते शुक्रवार की तड़के सुबह उस वक्त दहशत का माहौल फैल गया, जब अपराधियों ने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के स्थानीय नेता और प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सहनी की गोली मारकर हत्या कर दी। आज सोमवार को पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी दरपा थाना क्षेत्र के तीनकोणी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मृतक कामेश्वर सहनी के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एनडीए सरकार और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर बोला है।
कुर्सी छोड़कर भागना पड़ेगा- सहनी
मुकेश सहानी ने आरोप लगाया कि, यह सरकार अपराध को संरक्षण देने वाला है। नितीश कुमार का इकबाल बिहार से समाप्त हो चूका है। इसलिए बीजेपी ने पहले उनसे गृह विभाग छिना और अब उनसे कुर्शी भी छीन लेगा। मुकेश सहनी ने अपने प्रखंड अध्यक्ष की हत्या को लेकर काफी दुखी थे और उन्होंने कहा कि, सरकार में पुलिस निरंकुश है और एक वक्त ऐसा आएगा जब लोग सड़क पर उतरेंगे और सरकार को कुर्सी छोड़कर भागना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें- नालंदा में ज्वेलरी शॉप से 25 लाख की चोरी, सेंधमारी कर घटना को दिया अंजाम, व्यापारियों में भारी आक्रोश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

