लखनऊ. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को ठोकर मार दी. हादसे में 6 साल के मासूम और रिश्ते के मामा की मौत हो गई. वहीं बच्चे की मां और 2 बहनें गंभीर रूप से घायल हुई हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

इसे भी पढ़ें- मासूम को घसीट ले गई मौत… डिवाइडर के किनारे मां के साथ सो रहे डेढ़ साल के बच्चे को उठा ले गए कुत्ते, फिर परिजनों ने जो देखा…

बता दें कि घटना काकोरी के मोहान रोड स्थित इब्राहिमगंज के पास उस वक्त घटी, जब कुछ लोग ई-रिक्शा में सवार होकर शादी में शामिल होकर लौट रहे थे. इस दौरान ई-रिक्शा और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई. घटना इतनी भयानक थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए. घटना में ई-रिक्शा सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

इसे भी पढ़ें- ठंड, ठिठुरन और अलाव का सहाराः UP में कोल्ड वेव और कोहरे का ‘टार्चर’, कई जिलों में 9 डिग्री तक लुढ़का पारा

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए लोकबंधु अस्पताल भिजवाया. जहां वासू (6) की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल सनी राठौर (28) को इलाज के रेफर किया गया. अस्पताल पहुंचते ही सनी की सांसें थम गईं. वहीं घायल मां-बेटियों का इलाज जारी है. पुलिस ने दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. ट्रक को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.