शब्बीर अहमद, भोपाल। मोहन सरकार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आज मंत्रालय में दोपहर 12:20 बजे से शुरू होगी। इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर अंतिम मुहर लगने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट में करीब 10 हजार करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा जा सकता है। यह बजट विधानसभा के शीतकालीन सत्र में रखा जाएगा। 

READ MORE: SIR को लेकर भोपाल कलेक्टर सख्त: BLO को रोज 5% फॉर्म डिजिटाइज करने का टारगेट, 30 नवंबर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य 

बैठक के एजेंडे में सबसे बड़ी चर्चा नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव को प्रत्यक्ष बनाने संबंधी संशोधन विधेयक की है। इसके पास होने के बाद अब इन निकायों के अध्यक्ष का चुनाव जनता सीधे करेगी, न कि पार्षद। इसके अलावा फायर सेफ्टी एक्ट में संशोधन सहित कई अन्य विधेयकों को भी कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है, जो आगामी विधानसभा सत्र में पेश किए जाएंगे।

READ MORE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने महिला कबड्डी विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम को दी बधाई, फाइनल में चीनी ताइपे को 35–28 से हराया

कैबिनेट में एक भावुक प्रस्ताव भी आएगा। बालाघाट में माओवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हॉकफोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा के छोटे भाई को नियम शिथिल कर सीधे सब-इंस्पेक्टर बनाने का निर्णय लिया जा सकता है। साथ ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई प्रस्तावों पर भी आज चर्चा होगी और निर्णय हो सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H