शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आरक्षण को लेकर वरिष्ठ IAS अधिकारी संतोष वर्मा का एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने पूरे प्रदेश में सियासी और सामाजिक बवाल मचा दिया है। अजाक्स (अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ) के नवनिर्वाचित प्रांत अध्यक्ष बने संतोष वर्मा ने रविवार को आयोजित प्रांतीय अधिवेशन में कहा, “जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उसके साथ संबंध नहीं बनाता, तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।” इस बयान को ब्राह्मण समाज ने अपमानजनक और जातिवादी करार देते हुए कड़ा विरोध जताया है।
इसे भी पढ़ें: ‘जब तक मेरे बेटे से ब्राह्मण की बेटी का संबंध नहीं बनता तब तक…’ अजाक्स का प्रांतीय अध्यक्ष बनते ही वरिष्ठ IAS ने दिया विवादित बयान, स्वर्ण समाज में आक्रोश
सवर्ण कर्मचारियों की लामबंदी: डिप्टी CM को ज्ञापन सौंपने की तैयारी
वहीं इस विवाद ने अब तूल पकड़ लिया है और अब सवर्ण (उच्च वर्ग) कर्मचारी संगठन भी मैदान में उतर आए हैं। मंत्रालय सेवा अधिकारी/कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सवर्ण कर्मचारी आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय पहुंचकर डिप्टी मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को ज्ञापन सौंपेंगे। संघ के अध्यक्ष इंजीनियर सुधीर नायक ने बताया, “शादी निजी मामला है, इसे आरक्षण से जोड़ना अनुचित है। संतोष वर्मा के बयान की कड़ी निंदा करते हैं। हम IAS आचरण नियमों के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।” ज्ञापन में वर्मा के बयान को “अमर्यादित और आपत्तिजनक” बताते हुए उन्हें पद से हटाने और विभागीय जांच की मांग की गई है। संगठन का कहना है कि यह बयान न केवल ब्राह्मण समाज का अपमान है, बल्कि सामाजिक सद्भाव को ठेस पहुंचाने वाला है।
अजाक्स संगठन के प्रांतीय अधिवेशन में दिया विवादित बयान
दरअसल, 23 नवंबर 2025 को सेकंड स्टाप, तुलसीनगर स्थित अंबेडकर मैदान में अजाक्स संगठन का प्रांतीय अधिवेशन था। उस कार्यक्रम में अजाक्स के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा, /जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या उससे संबंध नहीं बनता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

