रोहित कश्यप, मुंगेली। स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी मुंगेली द्वारा प्रतिवर्ष मुंगेली व्यापार मेला का आयोजन किया जाता है। दसवें वर्ष का आयोजन 25 नवंबर से वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में शाम 05:30 बजे भव्य एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ होगा। 7 दिवसीय मुंगेली व्यापार मेला 25 नवंबर से 01 दिसंबर तक आयोजित है। मुंगेली व्यापार मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहता है। लोग इसे मुंगेली का त्यौहार जैसे नाम से जानने लगे हैं।

स्टार्स ऑफ टुमारो टीम के संयोजक रामपाल सिंह ने बताया कि मेले की पूरी तैयारी हो चुकी है। इस बार मेला स्थल को नया रूप दिया गया है। मंच को ऑपरेशन सिंदूर, छत्तीसगढ़ राज्य के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत वर्ष और हरिहर मुंगेली-सुघ्घर मुंगेली को मनमोहक स्वरूप में दिखाने का प्रयास किया गया है। मेला घूमने आने वाले लोगों को परेशानी से बचाने के लिए इसे थोड़ा विस्तृत किया गया है। हमें पूर्ण विश्वास है, लोगों को बहुत पसंद आएगा। हमारी टीम लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर करने की कोशिश करती है।

स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी द्वारा आयोजित मुंगेली व्यापार मेला में जिले की प्रतिभाओं को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम की योजना की जाती है। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुंगेली गॉट टैलेंट, मंच संचालन कौशल, भाषण प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, फूलों की रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, रंग भरो प्रतियोगिता, छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता जैसे आयोजन नियोजित किए गए हैं।

कार्यक्रम के स्वरूप को विस्तारित करते हुए टीम के अध्यक्ष महावीर सिंह ने बताया कि प्रतिदिन रात्रि को नागरिकों के लिए स्वस्थ मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक दिखाई देगी। जिसके अंतर्गत 25 नवंबर को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालू यादव, 26 नवंबर को छात्र-छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति होगी। 27 नवंबर को देशभक्ति गीतों पर समूह नृत्य देखने को मिलेगा। 28 नवंबर को देश के सुप्रसिद्ध हास्य कवियों की उपस्थिति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित है। 29 नवंबर को छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध लोकगायिका आरू साहू की मनमोहक प्रस्तुति होगी। 30 नवंबर को पूनम विराट तिवारी ‘रंग छत्तीसा’ की अनुपम प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

मुंगेली व्यापार मेला का समापन सैफ एंड सोहेल लाइव रॉक बैंड एवं ब्लिस ट्रूप कोलकाता की रंगारंग प्रस्तुति के साथ होगा। इसके माध्यम से शहर की प्रतिभा को मंच तक लाने का एक नया प्रयास किया गया है। शहर की प्रतिभाओं से लोग स्टार्स ऑफ टुमारो के मुंगेली व्यापार मेला के मंच से रूबरू होंगे। बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचेगा। मुख्यतः लघु, कुटीर एवं मध्यम दर्जे के उद्योग धंधों का विकास, उनके द्वारा निर्मित उत्पादों को आम जनता तक पहुंचाने तथा व्यवसायिक गतिविधियों के विस्तार के लिए वातावरण तैयार करना है।

स्टार्स ऑफ टुमारो के सचिव विनोद यादव ने बताया कि इस वर्ष मेले में 200 से अधिक स्टॉल लग रहे हैं। कुछ लोग स्टॉल के लिए अभी भी संपर्क कर रहे हैं। इस बार फिश टनल, ऑटोमोबाइल, फूड ज़ोन, इलेक्ट्रिक, बैंक, रियल एस्टेट, हैंडीक्राफ्ट, शैक्षणिक संस्थान, सौंदर्य प्रसाधन, फर्टिलाइजर्स, कृषि उपकरण, जनरल स्टोर, उद्योग उपकरण, टेराकोटा, क्लॉथ (सूती, ऊनी, खादी), हर्बल प्रोडक्ट, बस्तर आर्ट, महिला गृह उद्योग के अलावा बच्चों के लिए खिलौने और विभिन्न प्रकार के नए-नए झूले आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

पहले दिन शाम 7:00 बजे सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालूराम यादव एवं उनकी टीम द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज होगा।

व्यापार मेला 2025 के दूसरे दिन 26 नवंबर को दोपहर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन दोपहर 2:00 बजे से किया जा रहा है। 27 नवंबर सायं 6:00 बजे विद्यालयीन छात्र–छात्राओं (छत्तीसगढ़ी जूनियर) द्वारा समूह नृत्य प्रतियोगिता संपन्न होना है।

व्यापार मेला को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है। व्यापार मेला के मैदान में अभी से चहल-पहल देखने को मिलने लगी है। व्यापारियों को पूर्ण विश्वास है कि व्यापार मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य और सफल होगा। व्यापार मेला को सफल बनाने में संस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसंयोजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, देवेंद्र परिहार, दीपक जैन, रणवीर सिंह, श्रेणिक पारेख, नीलेश केशरवानी, आशीष सोनी, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, गिरीश सुथार, सुनील वाधवानी, अनीश जैन, देवशंकर श्रीवास्तव, गौरव जैन, कोमल चौबे, नागेश साहू, राहुल मल्लाह, पवन यादव, आर्या सिंह, मुकेश पांडेय, वासु पांडेय, रवि साहू, धीरज जैन, आशीष सिंह, पप्पू शर्मा, राहुल साहू, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, देवेंद्र सिंह, अजय चंद्राकर, चित्रकांत सिंह, संतोष जांगड़े, श्रीओम सिंह, दिलबाग सिंह, रघुराज सिंह, सुरेश यादव, अमित साहू, परमेश्वर देवांगन सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुए हैं।