बठिंडा। बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत को बठिंडा की एक अदालत ने बड़ा झटका दिया है। किसान आंदोलन के दौरान किए गए एक पुराने ट्वीट से जुड़े मानहानि मामले में कोर्ट ने कंगना के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। पूरा मामला 2021 का हैं जब एक्ट्रेस कंगना ने ट्विटर (अब एक्स) पर बठिंडा के बहादुरगढ़ जंडियाला गांव की 87 वर्षीय बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर के बारे में पोस्ट किया था।
एक्ट्रेस ने दावा किया था कि महिंदर कौर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए लोगों से 100-100 रुपए ले रही है। इस ट्वीट को अपनी मानहानि मानते हुए महिंदर कौर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दाखिल किया था।
कोर्ट में हुई पिछली सुनवाई में कंगना ने अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुई थीं और महिला किसानों के बारे में अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी थी। कोर्ट से बाहर निकलते समय उन्होंने मीडिया से कहा था, यह एक गलतफहमी थी। मैंने अपनी मां को भी मैसेज किया है कि वे गलतफहमी का शिकार हुई है। मेरा ऐसा इरादा कतई नहीं था। हालांकि अब कंगना ने आगे की सुनवाइयों में व्यक्तिगत पेशी से स्थायी छूट मांगी है और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी की अनुमति चाही है।

27 अक्टूबर को हुई सुनवाई के बाद उनके वकीलों ने यह अर्जी दाखिल की थीं। अदालत ने शिकायतकर्ता के वकील को अर्जी की कॉपी दी और जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा गया। इसके बाद मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को हुईं, जिसमें आरोप तय किए गए। अब सांसद कंगना रनौत के वकील 4 दिसंबर को इस छूट वाली अर्जी पर अपना जवाब दाखिल करेंगे।
- ‘भारत न डरता है, न रुकता है’, गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी; खास सिक्का और डाक टिकट जारी किया
- पंजाब के तीन पवित्र शहरों में शराब-मांस की बिक्री पर पूरी तरह रोक, सीएम मान ने किया ऐलान
- Rajasthan News: SIR प्रक्रिया में बड़ी चूक, मशहूर कवि को जीवित होते हुए बताया मृत, वोटर लिस्ट से हटा नाम
- सम्राट चौधरी और चिराग पासवान को गाली देते युवक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल, जानें कौन है ये शख्स, FIR दर्ज
- Punjab Weather : 28 नवंबर के बाद पंजाब में पड़ेगी ठिठुरन वाली ठंड

