कुमार इंदर, जबलपुर। कटनी जिले के विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी विधायक संजय पाठक के खिलाफ हाईकोर्ट सख्त हो गया है। जेल में बंद हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में कोर्ट ने अब विधानसभा सचिव के जरिए विधायक को नोटिस तामील करने के निर्देश दिए हैं। 

यह भी पढ़ें: BJP MLA संजय पाठक का नया कारनामा: बंगले के आदिवासी कर्मचारियों के नाम पर खरीदी अरबों की संपत्ति! दिल्ली तक पहुंचा मामला, 5 जिलों के कलेक्टर को नोटिस

दरअसल, हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक अगस्त 2021 से जेल में बंद है। उसने विधायक संजय पाठक के दबाव में झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के आरोप लगाए हैं। साथ ही कहा कि व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के चलते पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। 

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक की बढ़ी मुश्किलेंः हाईकोर्ट ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक मामले में संजय पाठक को बनाया पक्षकार

कोर्ट ने संजय पाठक को नोटिस तामील किया था, लेकिन घर पर मौजूद न होने की वजह से उन्हें नोटिस नहीं मिल सका था। जिसके बाद जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस राजकुमार चौबे की बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान हाईकोर्ट ने विधानसभा सचिव के जरिए नोटिस भेजने के आदेश दिए हैं। 15 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।

यह भी पढ़ें: ‘BJP MLA संजय पाठक ने मुझे फोन करने की कोशिश की’, हाईकोर्ट के जज ने सुनवाई के दौरान किया बड़ा खुलासा, खुद को केस से किया अलग

बता दें कि राघवगढ़ विधायक संजय पाठक सहारा जमीन घोटाला, आदिवासियों की जमीन हड़पने, अवैध खनन जैसे कई गंभीर आरोपों से घिरे हैं। हाल ही में हाईकोर्ट के जज ने खुलासा किया था कि सुनवाई से पहले संजय पाठक ने उनसे फोन करने की कोशिश की थी। जिसके बाद जज ने खुद को इस केस से अलग कर लिया था।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H