मयंक शर्मा, फिरोजाबाद। मंगलवार को जिला कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब मथुरा नगर निवासी एक महिला ने स्वयं पर केरोसिन तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल महिला को रोकते हुए उससे केरोसिन का डिब्बा छीना और उसे हिरासत में लेकर महिला थाने भेज दिया।
सास-ससुर जमानत पर बाहर
महिला की पहचान पूनम के रूप में हुई है। जिसका अपने पति और सास-ससुर के साथ प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है। जानकारी के अनुसार, पूनम ने पहले भी पति और सास-ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसके चलते सभी को जेल जाना पड़ा था। फिलहाल सास-ससुर जमानत पर बाहर हैं, जबकि उसका पति अभी भी जेल में बंद है।
READ MORE: दोस्त बना कातिल: गोलियों से छलनी किया सीना, जंगल में छिपाया शव, ऐसे खुली आरोपी की पोल
संपत्ति बेचने की तैयारी में सास-ससुर
पूनम का आरोप है कि विवादित संपत्ति को सास-ससुर बेचने की तैयारी में हैं, जिससे चिंतित होकर वह न्यायालय परिसर पहुँची और विरोधस्वरूप आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रविशंकर प्रसाद का का कहना है कि महिला के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और मामले से जुड़े दस्तावेजों व विवाद के पहलुओं की जांच की जा रही है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

