Rajasthan News: राजस्थान में मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राष्ट्रीय स्तर के कवि गोपीनाथ चर्चित को बीएलओ ने जीते जी मृत मानकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया. कवि को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे सीधे अधिकारियों के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

यह पूरा मामला सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी का है. यहां बीएलओ द्वारा लापरवाही से गोपीनाथ चर्चित का नाम मृत दर्ज कर दिया गया और हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई. खास बात यह है कि गोपीनाथ देशभर में हास्य और व्यंग की कविताओं के लिए पहचाने जाते हैं और कई टीवी कार्यक्रमों में दर्शकों को हंसाते रहे हैं.
गोपीनाथ चर्चित वार्ड 33 स्थित नहर रोड की धनवंतरी कॉलोनी में रहते हैं, उनका कहना है कि बिना जांच किए ही उनका नाम सूची से हटा दिया गया. इससे वे आहत और परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं, फिर भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कवि का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालात ये हैं कि राष्ट्रीय पहचान रखने वाले एक जीवित कवि को अपने अस्तित्व का सबूत देना पड़ रहा है. प्रशासनिक अनदेखी और बीएलओ की गलती ने उन्हें इधर-उधर चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया है.
शिकायत के बाद एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी बृजेंद्र मीणा ने बीएलओ छोटू खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही कवि का नाम फिर से मतदाता सूची में दर्ज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- दिल्ली दौरे से लौटे सीएम साय, कहा – इन्वेस्टर कनेक्ट में छत्तीसगढ़ को मिले 6800 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, युवाओं को मिलेगा रोजगार, टूरिज्म के सेक्टर में आएंगे अच्छे होटल
- BREAKING: रायसेन में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना पर CM डॉ. मोहन का बड़ा एक्शन, SP पर गिरी गाज, थाना प्रभारी को हटाने का आदेश
- राज्य वीरता पुरस्कार 2025 : साहसिक कार्य करने वालों के लिए सुनहरा अवसर, 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
- एक बार फिर चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर ठोका अपना दावा, बोला- इस पर भारत का अवैध कब्जा ; भारतीय मूल की महिला से बदसलूकी के आरोप नकारे
- Bihar News: बिहार सरकार में सभी मंत्रियों को आवंटित हुआ आवास, जानें कहां किस मंत्री का होगा नया ठिकाना?
