Rajasthan News: राजस्थान में मतदाता सूची की SIR प्रक्रिया के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. राष्ट्रीय स्तर के कवि गोपीनाथ चर्चित को बीएलओ ने जीते जी मृत मानकर उनका नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया. कवि को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, वे सीधे अधिकारियों के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई.

यह पूरा मामला सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी का है. यहां बीएलओ द्वारा लापरवाही से गोपीनाथ चर्चित का नाम मृत दर्ज कर दिया गया और हटाने की प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई. खास बात यह है कि गोपीनाथ देशभर में हास्य और व्यंग की कविताओं के लिए पहचाने जाते हैं और कई टीवी कार्यक्रमों में दर्शकों को हंसाते रहे हैं.
गोपीनाथ चर्चित वार्ड 33 स्थित नहर रोड की धनवंतरी कॉलोनी में रहते हैं, उनका कहना है कि बिना जांच किए ही उनका नाम सूची से हटा दिया गया. इससे वे आहत और परेशान हैं. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बिल्कुल स्वस्थ हैं, फिर भी उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
कवि का कहना है कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. हालात ये हैं कि राष्ट्रीय पहचान रखने वाले एक जीवित कवि को अपने अस्तित्व का सबूत देना पड़ रहा है. प्रशासनिक अनदेखी और बीएलओ की गलती ने उन्हें इधर-उधर चक्कर लगाने पर मजबूर कर दिया है.
शिकायत के बाद एसडीएम और निर्वाचन अधिकारी बृजेंद्र मीणा ने बीएलओ छोटू खान को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. साथ ही कवि का नाम फिर से मतदाता सूची में दर्ज करने के आदेश भी दे दिए गए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- पति से नाता तोड़कर मायके चली गई पत्नी, फर्जीवाड़ा कर बनवाया मैरिज सर्टिफिकेट, लेकिन काम नहीं आई चालाकी
- मेंथा फैक्ट्री में 3 सुरक्षा गार्ड की मौत, केबिन में मिला तीनों का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
- उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने किसानों को दिलाया भरोसा, कहा- एक-एक दाना धान की खरीदी होगी, कांग्रेस ने भ्रम फैलाने का किया काम…
- Korba-Raigarh News Update : नौ माह की गर्भवती महिला ने किया जहरसेवन… सड़क हादसे में कलेक्टर के पिता समेत 3 घायल… महिला यात्री का नकदी और डेढ़ लाख के जेवर पार… नदी किनारे महिला की मिली सड़ी-गली लाश
- 14 जनवरी को होगा झारखंड BJP चीफ के नाम का ऐलान, 13 तारीख को होगा चुनाव

