हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के मल्लावां में ट्रक के नीचे कूदने वाली युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में सोमवार देर रात युवती ने दम तोड़ दिया, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद

माधौगंज थाना क्षेत्र के शाहपुर बसुदेव गांव की रहने वाली शिवानी देवी, बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा, रविवार को मल्लावां के छोटे चौराहे पर समोसा खा रही थीं। इसी दौरान वह अचानक डंपर के नीचे कूद गईं। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

READ MORE: रोहितास पाल हत्याकांड का खुलासा: पुलिस ने तीन व्यापारियों को साजिश रचने के आरोप में पकड़ा, परिजनों ने CBI जांच की मांग

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

परिजनों ने गंभीर हालत में उसे सीएचसी से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कराया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शिवानी परीक्षा देने के लिए बहन-बहनोई के साथ जा रही थीं। परिजनों ने बताया कि युवती का अफेयर था। गांव वालों ने दोनों को साथ में देख लिया था। इसे लेकर घर में विवाद हुआ।

READ MORE: तीन बच्चियां 10 दिन से लापता, वाराणसी में आखिरी बार दिखी, छानबीन में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि परिजन युवती को जबरन दीदी-जीजा के घर भेज रहे थे। युवती प्रेमी से शादी करने पर अड़ी थी लेकिन घर वाले नहीं माने और लड़की को दीदी जीजा के घर भेजने की तैयारी कर ली। सोमवार शाम तीनों बाइक से जगतनगर लोहाना रिश्तेदारी में जा रहे थे। इसी दौरान छोटे चौराहे पर समोसा खरीदने के लिए उतरे। युवती तेजी से सड़क की ओर भागी और ट्रक के नीचे छलांग लगा दी।

देखें वीडियो:-