शब्बीर अहमद, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज तीन शहरों भोपाल, इंदौर और उज्जैन के व्यस्त दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे खेल, किसान कल्याण, बुनियादी ढांचा और धार्मिक-सांस्कृतिक क्षेत्र में कई बड़ी सौगातें देंगे। सुबह भोपाल से शुरुआत, सुबह 9 बजे CM डॉ. यादव भोपाल की बड़ी झील स्थित जल क्रीड़ा केंद्र जाएंगे। यहां वे 45वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप एवं 8वीं इंटर स्टेट चैलेंजर्स रोइंग चैंपियनशिप में शामिल होकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेंगे।

इंदौर में सरदार पटेल जयंती पर दौड़ और रोड शो

सुबह 10:20 बजे भोपाल से रवाना होकर 10:50 बजे वे इंदौर पहुंचेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा स्थल पर आयोजित ‘यूनिटी फॉर रन यात्रा’ में हिस्सा लेंगे, जो लौह पुरुष की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जाएगी।  इसके बाद दोपहर 1 बजे वे गौतमपुरा जाएंगे, जहां गांधी चौक अचलेश्वर महादेव मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक भव्य रोड शो होगा। दोपहर 1:45 बजे भावांतर किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और किसानों को बड़ी राहत देने वाले ऐलान कर सकते हैं।

उज्जैन में सौगातों की झड़ी

दोपहर 3 बजे इंदौर से रवाना होकर 3:25 बजे CM उज्जैन पहुचेंगे। यहां आकाशवाणी केंद्र का उद्घाटन,  सांदीपनि विद्यालय, महाराजवाड़ा का लोकार्पण, शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेदिक महाविद्यालय में नवीन छात्रावास भवन का भूमि पूजन, महत्वपूर्ण रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद शाम 5:25 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोपाल वापस पहुंच जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H