पटना। राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर नीतीश कुमार की नई सरकार के गृहमंत्री को लेकर सवाल उठाए हैं। राजद ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के तीन अलग-अलग घटनाओं को लेकर कहा कि मोदी है तो मुमकिन है। राजद ने कहा कि राज्य में नई सरकार और नए गृह मंत्री के पदभार ग्रहण करने के साथ ही लोगों को उम्मीद थी कि कानून व्यवस्था में जल्द सुधार देखने को मिलेगा। लेकिन पटना और भागलपुर में लगातार सामने आए गंभीर अपराधों ने जनता की चिंता को चरम पर पहुंचा दिया है। एक ओर गृहमंत्री सम्राट चौधरी अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का दावा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर हालिया घटनाओं ने आम लोगों में दहशत पैदा कर दी है।
सीधी कार्रवाई की बात कही थी
गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी ने कहा था कि अपराध से कमाए गए अवैध धन और संपत्ति को जब्त किया जाएगा। उन्होंने बालू, दारू और भूमि माफियाओं पर सीधी कार्रवाई की बात कही थी। जेलों, सोशल मीडिया गतिविधियों और साइबर अपराध पर भी कड़ी निगरानी शुरू करने की तैयारी की गई है। सरकार का दावा है कि अपराध पर रोकथाम के लिए हर स्तर पर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
जान बचाने में सफल हुआ
लेकिन इसी बीच पटना में हुए ट्रिपल मर्डर ने लोगों की नींद उड़ा दी। मौके पर फैला खून और चीख-पुकार आम नागरिकों के मन में पुराने दिनों की यादें ताजा कर दी। वहीं दूसरी तरफ भागलपुर में बारात पर हुए हमले ने सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। ग्रामीणों के अनुसार 40–50 लोगों की भीड़ ने बारातियों पर हमला कर दिया, महिलाओं से छेड़खानी की गई और गहने-पैसे लूट लिए गए। कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जबकि दूल्हा किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुआ।
बीजेपी राज का सच
राजद ने इन घटनाओं को आधार बनाकर सरकार को घेरा है। पार्टी ने कहा कि अचेत मुख्यमंत्री और बड़बोला गृहमंत्री अपराध रोकने में नाकाम हैं और जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। राजद ने तंज कसते हुए कहा कि यह हालात जंगलराज नहीं बल्कि बीजेपी राज का सच हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

