Karnataka Politics Crisis: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) के बीच ‘सीएम कुर्सी’ को लेकर मची सियासी खींचतान कर्नाटक में राजनीति का नाटक चरम पर है। दोनों नेता अपना पावर दिखाने के लिए हर दिन कांग्रेस आलाकमान के पास अपने गुट के विधायकों को भेज रहे हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने सीएम फेस पर बड़ा दावा किया है। विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया है कि डीके शिवकुमार कर्नाटक के सीएम बनेंगे। अपने ही विधायक के दावे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का ब्ल्ड प्रेशर (Blood Pressure) बढ़ा दिया है।

दरअसल सिद्धारमैया सरकार का आधा कार्यकाल पूरा होने के बाद सीएम के बदलने की अटकलें तेज हैं। कांग्रेस विधायक आलाकमान से मिलकर इस पर फैसला चाहते हैं। वहीं कर्नाटक में कांग्रेस का संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

इस बीच रामनगर MLA इकबाल हुसैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि मुझे 200 प्रतिशत यकीन है कि डीके शिवकुमार जल्द ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इकबाल हुसैन ने कहा कि कर्नाटक में सीएम परिवर्तन को लेकर कांग्रेस के कुछ विधायकों ने बीते दिनों दिल्ली में आलाकमान से मुलाकात की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी-अपनी राय आलाकमान को बताई थी। मुलाकात के बाद कांग्रेस विधायकों ने साफ कहा कि हर कोई हाईकमान के फैसले को मानेगा। इसके साथ ही उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही प्रदेश की कमान डीके शिवकुमार सौंपी जाएगी।

क्या बोले कांग्रेस विधायक

आलाकमान से मुलाकात के बाद विधायक ने कहा कि मैं आज भी अपनी बात पर कायम हूं। डीके शिवकुमार बहुत जल्द प्रदेश के सीएम बनेंगे। इस बात का उन्हें 200 परसेंट यकीन है। हालांकि आखिरी फैसला हाईकमान करेगा। जैसा कि हमारे नेता (शिवकुमार) ने कहा, सत्ता का ट्रांसफर पार्टी के पांच से छह नेताओं के बीच एक सीक्रेट डील है, और वे पांच से छह लोग फैसला करेंगे। वहीं मद्दूर के MLA केएम उदय ने कहा कि विधायकों ने हाईकमान से कैबिनेट फेरबदल के दौरान नए चेहरों और युवाओं को मौका देने की भी रिक्वेस्ट की है। उन्हें इस बात के संकेत मिले हैं कि इस पर विचार किया जाएगा।

CM सिद्धारमैया ने खरगे से मुलाकात की थी

बता दें कि कर्नाटक में सीएम फेस बचलने की चर्चा के बीच सीएम सिद्धारमैया ने पिछले दिनों राष्ट्रीय अध्यक्ष खरगे से मुलाकात की थी। कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने को बेंगलुरु में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की। बैठक के बाद सिद्धारमैया ने कहा कि चर्चा पार्टी संगठन, स्थानीय निकाय चुनावों और आगामी जिला पंचायत व तालुक पंचायत चुनावों को लेकर हुई। उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन सिर्फ़ अटकलें हैं और यह मीडिया की उपज है। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो भी कहेगा वह हम मानेंगे। आलाकमान कब कोई फैसला लेगा, इस पर सिद्धारमैया ने कहा- जल्द ही जो भी फैसला होगा, मैं उसका पालन करूंगा।

यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m