पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को इस समय कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां एक ओर बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में परिणाम के नतीजे ने पार्टी को निराश किया वहीं दूसरी और रोहिणी आचार्य का मामला भी बिहार समेत पूरे देश में सुर्खियों में छाया रहा। अब राज्य सरकार ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है। बिहार की राजनीति में उस समय हलचल और तेज हो गई जब नीतीश सरकार के विभाग ने रावड़ी आवास को खाली करने का आदेश निकाल दिया। 10 सर्कुलर रोड का पता अब इतिहास बन गया है और उनकी जगह रावड़ी आवास का नया पता 39, हार्डिंग रोड तय कर दिया गया है।

आचार्य खुलकर भड़क उठीं

इसी फैसले पर लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य खुलकर भड़क उठीं। सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए बेटी ने लिखा सुशासन बाबू का विकास मॉडल… करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद यादव का अपमान करना पहली प्राथमिकता।

माहौल को और गरमा दिया
रोहिणी ने आगे लिखा घर से तो निकाल देंगे, लेकिन बिहार की जनता के दिल से कैसे निकालिएगा। सेहत नहीं तो कम से कम लालू जी के राजनीतिक कद का ही सम्मान रखते। हाल ही में परिवार और पार्टी को लेकर अपने तीखे तेवर दिखा चुकी रोहिणी का यह नया हमला राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

सत्ता पक्ष इसे कैसे संभालता है

गौरतलब है कि लालू परिवार पिछले 20 साल से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास में रह रहा था। यह बंगला सिर्फ घर नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति का पावर सेंटर माना जाता रहा है। कदम है या फिर इसके पीछे कोई राजनीतिक संदेश छिपा है। लालू परिवार को नया आवास मिल चुका है, लेकिन इस फैसले पर प्रतिक्रियाओं का दौर अभी थमने वाला नहीं दिख रहा। देखने वाली बात होगी कि विपक्ष इस मुद्दे को कितना आगे लेकर जाता है और सत्ता पक्ष इसे कैसे संभालता है।