सत्यपाल सिंह राजपूत,रायपुर। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में धरने पर बैठे छात्र-छात्राओं ने प्रबंधन के आश्वासन के बाद हड़ताल स्थगित कर दी है. दरअसल जगदलपुर में शहीद गुंडाधर कृषि महाविद्यालय मड़ई कार्यक्रम में शामिल होने गए विश्वविद्यालय के छात्र को वहां प्रोफेसर और छात्रों द्वारा बेरहमी पीटे जाने को लेकर विरोध करते हुए छात्र धरने पर बैठे थे. साथ ही छात्रों ने विश्वविद्यालय में ताला भी जड़ था. लेकिन अब कुलपति बाहर होने के कारण प्रबंधन ने छात्रों से समय मांगा है. जिसके बाद कुलपति के आने के बाद ही आगे की सुनवाई की बात प्रबंधन ने छात्रों से कही है.
प्रदर्शनकारी छात्रों ने बताया कि कुलपति के बाहर होने के कारण हड़ताल को फ़िलहाल स्थगित किया गया है उनके आने पर मामला उनके समक्ष रखा जाएगा. जब तक जांचकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग पूरी नहीं होगी तो फिर तब से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी.
कृषि विश्वविद्यालय डीन एसएस राव ने बताया कि जो टीम जगदलपुर मड़ई कार्यक्रम में शामिल होने गई थी उनसे पूछताछ करने पर पता चला है कि पार्किंग व्यवस्था बनाने के लिए हल्का-फुल्का विवाद हुआ था ऐसा नहीं है कि जमकर मारपीट हुई है. यहां बत्तमिजी की गई है लेकिन छात्र मांग कर रहे हैं तो उस पर जांच होगी. फ़िलहाल कुलपति बाहर हैं उनके आने पर मामला संज्ञान में लाया जाएगा और जैसे उनका आदेश होगा फिर आगे की कार्रवाई की जाएगी.