अमित पांडेय, खैरागढ़। शांत माने जाने वाले छुईखदान क्षेत्र में इन दिनों चोरों का आतंक तेजी से बढ़ा है। बीती रात विचारपुर और जंगलपुर में चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाकर न सिर्फ पुलिस को चुनौती दी, बल्कि ग्रामीणों को दहशत में भी डाल दिया। वारदातों की सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि चोर पूरी तैयारी के साथ हेलमेट पहनकर पहुंचे और चंद मिनटों में ताला तोड़कर चोरी की कोशिश को अंजाम दे गए।

विचारपुर : हेलमेट लगाकर दुकान में घुसे चोर, 2500 गायब

विचारपुर के आरके ट्रेडर्स एवं हार्डवेयर दुकान में दो अज्ञात चोर देर रात स्कूटी से पहुंचे। हेलमेट पहने दोनों युवक बिना किसी हड़बड़ी के शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि चोर दुकान के काउंटर को खंगाल रहे हैं और करीब 2500 रुपये की चिल्लर राशि लेकर वापस निकल जाते हैं।

यह फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में खलबली मची है। दुकानदारों का कहना है कि हेलमेट की वजह से चोरों की पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।

जंगलपुर : कृषि केंद्र दुकान उड़ाई, नगदी व सामग्री पार

जंगलपुर के कृषि केंद्र दुकान में चोरों ने ताला तोड़कर घुसपैठ की और काउंटर में रखी नकदी के साथ कीटनाशक समेत कई कृषि उपयोगी सामान चुरा ले गए। सुबह दुकान खोलते ही चोरी का खुलासा हुआ, जिसके बाद ग्रामीणों में रोष बढ़ गया।लोगों का कहना है कि चोर अब खुलेआम वारदात कर रहे हैं, और रात होते ही गांव में डर का माहौल बन जाता है।

नए हथकंडों से वारदात, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

ग्रामीणों का मानना है कि चोर अब अपने तौर-तरीके बदल चुके हैं। हेलमेट पहनकर चेहरे छिपाना, तेज़ औजारों से ताला तोड़ना और सुनसान गलियों को निशाना बनाना इन नई रणनीतियों ने पुलिस की निगरानी को भी चुनौती दे दी है। मुख्य मार्ग पर चोरी होने से लोग यह सवाल उठा रहे हैं, कि जब यहां असुरक्षा है, तो अंदरूनी इलाकों की सुरक्षा की गारंटी कौन देगा?

पुलिस सक्रिय, CCTV फुटेज जब्त

छुईखदान थाना प्रभारी शक्ति सिंह ने बताया कि विचारपुर की घटना में चोरी का प्रयास हुआ है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर लिया है और चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। उनका कहना है “फुटेज के आधार पर जांच चल रही है, आरोपी जल्द पकड़ में आएंगे।

छुईखदान क्षेत्र में एक के बाद एक घटनाओं ने ग्रामीणों को असुरक्षा की स्थिति में ला दिया है। लोग अब रात में गश्त बढ़ाने और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस निगरानी की मांग कर रहे हैं।