हरिद्वार. उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन हो गया है. आज राजकीय सम्मान के साथ खड़खड़ी श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके बेटे ललित भट्ट ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान श्मशान घाट पर बड़ी संख्या में राजनीतिक दिग्गज समेत शहर के गणमान्य नागरिक और आम जन उपस्थित रहे.
बता दें कि दिवाकर भट्ट लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनका राजधानी देहरादून के इंद्रेश अस्पताल में इलाज चल रहा था. पूर्व मंत्री दिवाकर भट्ट नें हरिद्वार स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली. उनका जाना उत्तराखंड की राजनीति और आंदोलनकारी जनता के लिए एक बड़ी क्षति है.
इसे भी पढ़ें : पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक, कहा- उनके कार्य सदैव अविस्मरणीय
उनके निधन पर हरिद्वार में शासकीय कार्यालयों को बंद रखा गया था. इस संबंध में अपर सचिव ने आदेश जारी करते हुए कहा था कि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट के आकस्मिक निधन पर राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिस जिले में अन्त्येष्टि होगी, उस दिन वहां प्रदेश सरकार के कार्यालय बन्द रहेंगे. चूंकि भट्ट की अन्त्येष्टि जनपद हरिद्वार में की जा रही हैं. अतः जनपद हरिद्वार में अन्त्येष्टि के दिन प्रदेश सरकार के सभी कार्यालय बन्द रहेंगे. यदि अन्त्येष्टि संस्कार उत्तराखण्ड राज्य में होता हैं, तो पुलिस सम्मान के साथ होगा। कृपया उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

